• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. NIA Charge sheet against Hafiz Saeed
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , गुरुवार, 18 जनवरी 2018 (15:16 IST)

हाफिज सईद, सैयद सलाहुद्दीन के खिलाफ आरोपपत्र

हाफिज सईद, सैयद सलाहुद्दीन के खिलाफ आरोपपत्र - NIA Charge sheet against Hafiz Saeed
नई दिल्ली। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने कश्मीर घाटी में आतंकवाद के कथित वित्तपोषण और अलगाववादी गतिविधियों के मामले में आतंकवादी मास्टरमाइंड हाफिज सईद और सैयद सलाहुद्दीन तथा 10 कश्मीरी अलगाववादियों के खिलाफ गुरुवार को दिल्ली की एक अदालत में आरोपपत्र दायर किया।
 
एनआईए ने अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश तरुण सहरावत की अदालत में आरोपपत्र दायर किया। अदालत गुरुवार को ही इस पर विचार करेगी।
 
जांच एजेंसी ने कहा कि आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के प्रमुख हाफिज सईद, हिज्बुल मुजाहिदीन के प्रमुख सैदय सलाहुद्दीन समेत 12 लोगों के खिलाफ जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी एवं अलगाववादी गतिविधियां चलाकर सरकार के खिलाफ युद्ध चलाने की साजिश को लेकर आरोपपत्र दायर किया गया है। उन पर भादसं और अवैध गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम की विभिन्न संबंधित धाराएं लगाई गई हैं।
 
आरोप पत्र में लश्कर प्रमुख सईद और हिज्बुल प्रमुख सलाहुद्दीन के अलावा 10 अन्य लोग हुर्रियत नेता सैयद शाह गिलानी के दामाद अल्ताफ अहमद शाह, गिलानी के निजी सहायक बशीर अहमद भट, ऑल पार्टीज हुर्रियत कांफ्रेंस के मीडिया सलाहकार एवं रणनीतिकार आफताब अहमद शाह, अलगाववादी संगठन नेशनल फ्रंट के अध्यक्ष नईम फारूक खान, जम्मू-कश्मीर लिबरेशन फ्रंट (आर.) के अध्यक्ष फारुक अहमद डार, ऑल पार्टीज हुर्रियत  कांफ्रेंस (गिलानी गुट) के मीडिया सलाहकार मोहम्मद अकबर खांडेय, तहरीक-ए-हुर्रियत के पदाधिकारी राजा मेहराजुद्दीन कलवाल, हवाला कारोबारी जहूर अहमद शाह और पथराव करने वाले कामरान युसूफ और जावेद अहमद भट हैं।
 
एनआईए के अनुसार 30 मई 2017 को मामला दर्ज किया गया था और 24 जुलाई 2017 को अंतिम गिरफ्तारियां हुई थीं। उसने कहा कि छापे के दौरान विभिन्न स्थानों से उसे प्राप्त दस्तावेजों और डिजिटल उपकरणों को खंगालने से यह सामने आया कि आरोपी हुर्रियत नेता, आतंकवादी और पथराव करने वाले लोग एक सुनियोजित साजिश के तहत जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी हमला कर रहे थे और हिंसा भड़का रहे थे। (भाषा)
ये भी पढ़ें
पूरे परिवार के लिए रेनो ने उतारी यह खूबसूरत कार, जानिए कीमत