शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. NCB summons Prabhakar Sail for accusing Sameer Wankhede
Written By
Last Updated : बुधवार, 27 अक्टूबर 2021 (00:46 IST)

समीर वानखेड़े पर आरोप लगाने वाले प्रभाकर सैल को NCB का समन, पूछताछ के लिए बुलाया

समीर वानखेड़े पर आरोप लगाने वाले प्रभाकर सैल को NCB का समन, पूछताछ के लिए बुलाया - NCB summons Prabhakar Sail for accusing Sameer Wankhede
मुंबई। ड्रग्स केस में एनसीबी ने गवाह और केपी गोसावी के बॉडीगार्ड प्रभाकर सैल को आज पूछताछ के लिए बुलाया है। इस केस को एक नया मोड़ देते हुए रविवार को स्वतंत्र गवाह प्रभाकर सैल ने दावा किया था कि NCB के एक अधिकारी और फरार गवाह केपी गोसावी सहित कुछ अन्य लोगों ने बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के गिरफ्तार बेटे आर्यन खान को छोड़ने के लिए 25 करोड़ रुपए की मांग की थी।
 
सैल ने एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े पर आर्यन खान मामले में शाहरुख खान से पैसे लेने की कोशिश करने का आरोप लगाया है। प्रभाकर सैल से एनसीबी के अधिकारी पैसों की उगाही को लेकर पूछताछ करेंगे। समीर वानखेड़े पर लगे वसूली के आरोपों की जांच के सिलसिले में कल विजिलेंस की टीम मुंबई जाएगी। मुंबई में विजिलेंस की टीम समीर वानखेड़े के साथ-साथ एजेंसी के अन्य अधिकारियों से भी सवाल-जवाब करेगी। विजिलेंस चीफ ज्ञानेश्वरसिंह टीम के साथ होंगे और कल से ही टीम जांच शुरू कर देगी।
 
आरोप पर कायम : प्रभाकर सैल ने मंगलवार को कहा कि वे एनसीबी के जोनल निदेशक समीर वानखेड़े और अन्य के खिलाफ उगाही के अपने आरोप पर कायम हैं। सैल ने कहा कि उन्हें किसी ने 'सिखाया-पढ़ाया' नहीं है। वानखेड़े ने इस आरोप का खंडन किया है। सैल ने मोबाइल फोन पर चैट के कुछ चित्र दिखाए जिनमें मामले में एक अन्य प्रत्यक्षदर्शी केपी गोसावी ने कथित तौर पर उनसे हाजी अली से धन की उगाही करने को कहा। सैल ने कहा कि मैंने सब कुछ क्रमबद्ध तरीके से बताया और कुछ भी मनगढ़ंत नहीं है। कोई मुझे इस मुद्दे पर बोलने के लिए नहीं कह रहा है। 
 
उन्होंने कहा कि किसी नेता से मेरे संबंध नहीं हैं। मैं 40 साल का हूं और मेरे विरुद्ध एक भी मामला दर्ज नहीं है। सैल ने उन आरोपों का खंडन किया जिसमें कहा जा रहा था कि उन्हें आरोप लगाने के लिए कोई लाभ दिया जाएगा। सैल ने मुंबई पुलिस को एक आवेदन भी सौंपा है जिसमें दावा किया गया है कि उन्होंने 25 करोड़ रुपए देने के लिए किसी सैम डिसूजा से बात की। उन्होंने कहा कि इसमें से आठ करोड़ रुपए समीर वानखेड़े को दिए जाने थे।
ये भी पढ़ें
अमरिंदर आज लांच कर सकते हैं नई पार्टी, कांग्रेस को बड़ा झटका...