• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Nasik Kumbh
Written By
Last Updated :नासिक , रविवार, 13 सितम्बर 2015 (18:58 IST)

नासिक कुंभ का दूसरा शाही स्नान...

नासिक कुंभ का दूसरा शाही स्नान... - Nasik Kumbh
नासिक। कुंभ मेले के दूसरे शुभ दिन के अवसर पर शैव और वैष्णव संप्रदाय के हजारों साधु और संतों ने त्र्यम्बकेश्वर और नासिक के पवित्र कुशवार्ता और रामकुंड सरोवरों में रविवार सुबह पवित्र स्नान किया। 
निरंजन अखाड़े के साधुओं और अन्य लोगों ने एक शाही यात्रा निकाली और त्र्यम्बकेश्वर के कुशवार्ता सरोवर पहुंचे और अपने आराध्य की पूजा अर्चना की। इसके बाद पवित्र स्नान शुरू हो गया। बाद में साधु अपने-अपने अखाड़ों में लौटने से पहले दर्शन के लिए ऐतिहासिक शिव मंदिर पहुंचे।
 
निर्मोही अखाड़े के साधुओं ने पहले तपोवन के लक्ष्मीनारायण मंदिर से शाही यात्रा निकाली और स्नान के लिए नासिक के रामकुंड सरोवर पहुंचे। इसके बाद निर्वाणी और दिगंबर अखाड़ों के साधुओं ने स्नान किया।
 
जिला पुलिस अधीक्षक संजय मोहिते ने बताया कि मध्यरात्रि से ही देश के विभिन्न हिस्सों से लाखों तीर्थयात्रियों की भीड़ त्र्यम्बकेश्वर में एकत्र होने लगी थी। अतिरिक्त पुलिस बलों की तैनाती कर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए थे।
 
नदी के सभी घाटों को सुबह से ही तीर्थयात्रियों के लिए खोल दिया गया था जबकि रामकुंड को दोपहर बाद लोगों के लिए खोला गया। 29 अगस्त को ‘परवणी’ या शुभ दिन की तुलना में रविवार को पवित्र स्नान दिनभर जारी रहेगा और दूसरे ‘परवणी’ में और अधिक तीर्थयात्री शामिल हो रहे हैं।
 
महराष्ट्र के जन संसाधन मंत्री और नासिक के गार्जियन मंत्री गिरीश महाजन, सहकारिता राज्यमंत्री दादा भूसरे, वरिष्ठ पुलिस अधिकारी, मेयर अशोक मुरतादक, नासिक नगर निगम के कमिश्नर प्रवीन गेदाम और कलेक्टर दीपेन्द्रसिंह कुशवाहा स्थिति पर करीबी नजर रखे हुए हैं। (भाषा)