नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को 'मन की बात' कार्यक्रम में देशवासियों को संबोधित करते हुए कहा...
* सिर्फ भारत ही नहीं, भारत के बाहर भी लोग इस मंत्र को मानते हैं।
* दुनिया में हिंसा, युद्ध, विनाश रोकने के लिए बुद्ध के विचार ही कामयाब।
* श्रमिकों के कल्याण के लिए हम बाला साहेब के आभारी।
* एक मई को दुनिया के कई भागों में श्रमिक दिवस के रूप में भी मनाया जाता है।
* हर युग में बुराइयों को खत्म करने के लिए हमारे बीच से ही महापुरुष जन्मे।
* ईपीआई का मतलब एवरी पर्सन इज इंपोर्टेंट
* वीआईपी की जगह ईआईपी को बढ़ावा दें।
* लालबत्ती का असर मन से निकालना होगा।
* लालबत्ती गाड़ी पर लगती थी लेकिन असर दिमाग पर होता था।
* लालबत्ती देश में वीआईपी कल्चर का प्रतीक बन गई थी।
* समूह में रहना भी बहुत बड़ा संस्कार।
* जीवन में कुछ कर गुजरने की इच्छा अच्छी बात है।
* कुछ पाने के लिए मानवीय मूल्यों को भूल जाना ठीक नहीं।
* गूगल गुरु पर आपको इस तरह के कैंपों के बारे में पता चल जाएगा।
* कई संगठन गर्मी की छुट्टियों में कैंप लगाते हैं, उनसे जुड़िए।
* गर्मी की छुट्टियों में कम से कम 24 घंटे का सफर करें।
* सेकंड क्लास का टिकट लेकर ट्रेन से यात्रा करें।
* नौजवानों को मैं सुझाव देना चाहता हूं, जहां न गए हों, वहां जाने का प्रयास करें।
* इस बार गर्मियों में कुछ नया सीखने की कोशिश करें।
* युवाओं को आरामदायक जिंदगी गुजारने में मजा आता है।
* पशु-पक्षियों के साथ थोड़ा-सा भी लगाव आनंद की अनुभूति देगा।
* मई-जून की गर्मी इस बार अप्रैल में ही पड़ने लगी।
* कई लोगों ने गर्मियों में पक्षियों को लेकर चिंता जताई।
* 'मन की बात' में मुझे गर्मी पर बोलने के लिए कई सुझाव मिले।
* गुजरात और महाराष्ट्र की धरती ने देश को कई महापुरुष दिए।
* दोनों राज्यों के लोगों को शुभकामनाएं।
* 1 मई को गुजरात और महाराष्ट्र का स्थापना दिवस।
* 'मन की बात' में मुझे खाने की बर्बादी पर कुछ सुझाव मिले।
* ज्यादातर सुझाव देने वाले वे लोग हैं, जो जीवन में कुछ करते हैं।
* 'मन की बात' में आए इनपुट का सरकार अध्ययन करती है।
* 'मन की बात' में आपके विचार मेरे लिए सुखद अनुभव।
* 31वीं बार 'मन की बात' कर रहे हैं मोदी।