• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Narendra Modi condoles deaths in fire at army depot
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , मंगलवार, 31 मई 2016 (12:09 IST)

आयुध डिपो में आग, मोदी ने दुख जाताया और रक्षामंत्री को दौरे पर भेजा

Army OD
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर से कहा कि वह स्थिति का जायजा लेने के लिए महाराष्ट्र के पुलगांव स्थित केंद्रीय आयुध डिपो का दौरा करें, जहां भीषण आग से दो सैन्य अधिकारियों सहित कम से कम 17 सुरक्षाकर्मियों की मौत हो गई है।
मोदी ने आग से हुई लोगों की मौत पर दुख व्यक्त किया तथा घायल लोगों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की।
 
प्रधानमंत्री ने ट्विटर पर कहा, 'मैं घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं। रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर से घटनास्थल पर जाने और स्थिति का जायजा लेने को कहा है।'
 
उन्होंने कहा, 'पुलगांव, महाराष्ट्र में केंद्रीय आयुध डिपो में आग से हुई लोगों की मौत से दुखी हूं। पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं।' पुलगांव स्थित केंद्रीय आयुध डिपो देश का सबसे बड़ा आयुध डिपो है।
ये भी पढ़ें
मोदी पीएम हैं शहंशाह नहीं, हमारे खिलाफ षड़यंत्र रचा जा रहा:- सोनिया गांधी