रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Narendra Modi, CIC, Foreign Travel
Written By
Last Modified: बुधवार, 9 मई 2018 (08:52 IST)

कितना हुआ मोदी की विदेश यात्राओं पर खर्च, सीआईसी ने मांगा जवाब

कितना हुआ मोदी की विदेश यात्राओं पर खर्च, सीआईसी ने मांगा जवाब - Narendra Modi, CIC, Foreign Travel
नई दिल्ली। केन्द्रीय सूचना आयोग (सीआईसी) ने एयर इंडिया को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विदेशी यात्राओं पर हुए खर्च से संबंधित पूरे रिकॉर्ड देने का निर्देश दिया। सीआईसी ने रेखांकित किया कि चूंकि खर्च सरकारी राजस्व से हुआ तो इसे वाणिज्यिक गोपनीयता तथा विश्वास संबंधी क्षमता के तहत रोका नहीं जा सकता।

आयोग ने एयर इंडिया के केन्द्रीय लोक सूचना अधिकारी की इन दलीलों को खारिज किया कि सूचना वाणिज्यिक गोपनीयता से संबंधित है। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
पुलिस बूथ नहीं किया साफ, सफाईकर्मी को जमकर पीटा