शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Narendra Modi, Cabinet, Union Cabinet
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 1 सितम्बर 2017 (20:51 IST)

नरेन्द्र मोदी मंत्रिमंडल का विस्तार रविवार को

नरेन्द्र मोदी मंत्रिमंडल का विस्तार रविवार को - Narendra Modi, Cabinet, Union Cabinet
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार को सुबह 10 बजे अपनी मंत्रिपरिषद में फेरबदल करेंगे। एक शीर्ष सरकारी अधिकारी ने यह जानकारी दी।
 
मई, 2014 में केंद्र में उनके सत्ता संभालने के बाद यह मंत्रिमंडल में तीसरा फेरबदल होगा। अधिकारी ने कहा कि रविवार को प्रात: करीब 10 बजे राष्ट्रपति भवन में शपथ ग्रहण समारोह के लिए प्रक्रिया (तैयारी) शुरू हो गई है। 4 कनिष्ठ मंत्री- राजीव प्रताप रुडी, संजीव कुमार बालियान, फग्गन सिंह कुलस्ते और महेंद्र नाथ पांडे इस फेरबदल से पहले इस्तीफा दे चुके हैं।
 
भाजपा सूत्रों ने बताया कि इनके अलावा दो कैबिनेट मंत्री भी इस्तीफे की पेशकश कर चुके हैं। (भाषा)