शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Narendra Modi accepts Virat Kohli chellange
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , गुरुवार, 24 मई 2018 (12:19 IST)

कोहली की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को चुनौती, मोदी बोले- मंजूर है विराट

कोहली की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को चुनौती, मोदी बोले- मंजूर है विराट - Narendra Modi accepts Virat Kohli chellange
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में फिटनेस को बढ़ावा देने के लिए सोशल मीडिया पर शुरू की गई खेलमंत्री राज्यवर्धनसिंह राठौड़ की मुहिम के तहत भारतीय क्रिकेट कप्तान विराट कोहली के ‘फिटनेस चैलेंज’ को स्वीकार किया है। 
 
विराट ने ट्विटर पर राठौड़ द्वारा शुरू की गई मुहिम ‘हम फिट तो इंडिया फिट’ के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पूर्व क्रिकेट कप्तान महेंद्रसिंह धोनी और अपनी पत्नी अभिनेत्री अनुष्का शर्मा को टैग किया था।
 
इस पर मोदी ने चैलेंज को स्वीकार करते हुए आज ट्वीट किया, ‘चुनौती स्वीकार है विराट। मैं जल्दी ही अपना फिटनेस चैलेंज वीडियो अपलोड करूंगा।’ 
 
ओलंपिक रजत पदक विजेता रह चुके खेलमंत्री राठौड़ ने देश में फिटनेस को लेकर जागरूकता अभियान के तहत व्यायाम करते हुए अपना एक वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किया था। 
 
उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ऊर्जा से प्रेरणा लेने की बात करते हुए कहा, ‘मैं जब प्रधानमंत्रीजी को देखता हूं तो उनसे प्रेरित होता हूं। उनमें जबर्दस्त ऊर्जा है दिन रात काम करने की। वह चाहते हैं कि पूरा भारत फिट हो जाए। मैं उनसे प्रेरित होकर चाहता हूं कि आप अपना व्यायाम करते हुए वीडियो बनाएं और दूसरों को प्रेरित करें।
 
राठौड़ ने अपने ट्वीट में कोहली, ओलंपिक पदक विजेता बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल और अभिनेता रितिक रोशन को टैग किया था। विराट ने बुधवार को उस चुनौती को स्वीकार करते हुए जिम में वर्जिश करते हुए अपना फिटनेस वीडियो ट्विटर पर डाला। 
 
राठौड़ की ही तरह फिटनेस के मुरीद गृह राज्यमंत्री किरण रिजिजू ने भी दफ्तर में बने जिम में व्यायाम करते हुए अपना वीडियो अपलोड किया है। रेलमंत्री पीयूष गोयल ने भी योग करते हुए अपनी तस्वीर ट्विटर पर डाली है।
 
इनके अलावा भारतीय महिला हाकी टीम की नियमित कप्तान रानी रामपाल, स्टार पहलवान बबिता फोगाट, पांच बार की विश्व चैम्पियन और ओलंपिक पदक विजेता मुक्केबाज एमसी मेरीकोम, उड़नपरी पीटी ऊषा, विश्व चैम्पियनशिप और राष्ट्रमंडल खेल स्वर्ण पदक विजेता भारोत्तोलक मीराबाई चानू और अभिनेता टाइगर श्राफ ने इस मुहिम से जुड़ते हुए अपने अपने फिटनेस वीडियो अपलोड किए हैं।
 
पिछले दो दिन से ट्विटर पर ट्रेंड कर रहे खेलमंत्री के इस ट्वीट को करीब 33 हजार लोग लाइक कर चुके हैं और इसके करीब 10 हजार से ज्यादा री-ट्वीट हो चुके हैं।
ये भी पढ़ें
मौसम अपडेट: 4 राज्यों में गर्मी का रेड अलर्ट जारी, 12 से 4 में बाहर न निकलने की सलाह