मंगलवार, 23 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Narendra Modi
Written By
Last Updated :नई दिल्ली , शनिवार, 29 अप्रैल 2017 (15:06 IST)

तीन तलाक पर क्या बोले नरेन्द्र मोदी...

तीन तलाक पर क्या बोले नरेन्द्र मोदी... - Narendra Modi
नई दिल्ली।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को मुस्लिम समुदाय से अनुरोध किया कि वह यह सुनिश्चित करे कि तीन तलाक के मुद्दे का राजनीतिकरण न हो और उम्मीद जताई कि इस प्रथा से निपटने के लिए समुदाय के बुद्धिजीवी ही सामने आएंगे।
 
कन्नड दार्शनिक बसवेश्वर की जयंती पर यहां एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मोदी ने उम्मीद जताई कि भारत के मुसलमान दुनिया भर में अपने समकक्षों को आधुनिकता का मार्ग दिखाएंगे।
 
उन्होंने कहा, 'इन दिनों तीन तलाक पर काफी बहस हो रही है। भारत की महान परंपरा को देखते हुए मेरे मन में यह उम्मीद है कि देश में इस समुदाय के प्रभावशाली लोग इस पुरानी हो चुकी व्यवस्था को खत्म करने के लिये आगे आयेंगे और आधुनिक व्यवस्था विकसित करेंगे।' अपने 40 मिनट के संबोधन में प्रधानमंत्री ने महिला सशक्तिकरण, समानता और सुशासन के बारे में बातें कीं।
 
तीन तलाक के संदर्भ में उन्होंने कहा, 'यह हमारे देश की मिट्टी की ताकत है कि मुस्लिम समुदाय के लोग ही इस परेशानी से हमारी माताओं और बहनों को बचाने के लिए आगे आएंगे।'
 
प्रधानमंत्री ने समारोह में मौजूद लोगों से कहा, 'मैं समुदाय के लोगों से अनुरोध करूंगा कि इस मुद्दे का राजनीतिकरण न होने दें।' इस अवसर पर केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री अनंत कुमार भी मौजूद थे। (भाषा)