शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Narendra Modi
Written By
Last Updated :शिमला , गुरुवार, 27 अप्रैल 2017 (11:31 IST)

सस्ती विमान सेवा की शुरुआत, क्या बोले पीएम मोदी...

सस्ती विमान सेवा की शुरुआत, क्या बोले पीएम मोदी... - Narendra Modi
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को सस्ती विमान सेवा की शुरुआत की। इस अवसर पर उन्होंने कहा... 

* भारत के पास हाइड्रो पॉवर की बहुत अधिक संभावना। 
* दुनिया में सबसे तेज गति से विकास पर्यटन के क्षेत्र में। 
* देश की एकता के लिए हवाई सेवा जरूरी। 
* छोटे शहरों में हवाई सेवा शुरू करने की जरूरत। 
* पूंजी निवेश के लिए हवाई सेवा जरूरी। 
* अमृतसर-पटना-नांदेड़ सर्कुलर सेवा शुरू करें, इससे सिख यात्रियों को फायदा। 
* नई दिल्ली से शिमला, नांदेड़ से हैदराबाद के बीच सस्ती हवाई सेवा। 
* हवाई सफर से समय की बचत होगी। 
* हवाई जहाज में हवाई चप्पल वाले लोग दिखाई दें। 
* युवाओं को अवसर मिलने पर वे देश की तस्वीर बदल देंगे। 
* हवाई सेवा के लिए भारत में अधिक अवसर।
* पहले हमारी सोच थी हवाई यात्रा राजा-महाराजाओं के लिए। 
* पहले धनी सफर ही हवाई सफर करते थे। 
* हेलीकॉप्टर से आधे घंटे की उड़ान या विमान से 1 घंटे की उड़ान के लिए 2,500 रुपए लगेंगे। 
* मोदी ने 128 हवाई मार्गों पर सस्ती उड़ान सेवा की शुरुआत की।
ये भी पढ़ें
पाकिस्तान ने गुजरात तट से 23 भारतीय मछुआरे पकड़े