Last Updated :नई दिल्ली , शनिवार, 12 सितम्बर 2015 (20:13 IST)
मोदी ने झाबुआ में विस्फोट पर गहरा दुख व्यक्त किया
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को मध्यप्रदेश के झाबुआ में हुए एक विस्फोट में लोगों की मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया।
मोदी ने ट्विटर पर अपनी टिप्पणी में कहा कि झाबुआ में सिलेंडर विस्फोट हादसे में लोगों के मारे जाने पर अत्यधिक पीड़ा हुई है। मृतकों के परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है। उन्होंने कहा कि जो लोग घायल हुए हैं उन सभी के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।
मध्यप्रदेश सरकार स्थिति पर गहराई से निगरानी कर रही है। झाबुआ जिले के पेटलावद में शनिवार को सुबह 3 मंजिला एक होटल में हुए जोरदार विस्फोट में कम से कम 90 लोगों की मौत हो गई है और 100 से अधिक लोग घायल हुए हैं। (भाषा)