• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. MPs from 'INDIA' will visit Manipur
Written By
Last Updated :नई दिल्ली , गुरुवार, 27 जुलाई 2023 (14:42 IST)

'INDIA' के सांसदों का प्रतिनिधिमंडल 29-30 जुलाई को मणिपुर का करेगा दौरा

'INDIA' के सांसदों का प्रतिनिधिमंडल 29-30 जुलाई को मणिपुर का करेगा दौरा - MPs from 'INDIA' will visit Manipur
MPs from 'INDIA' will visit Manipur: विपक्षी गठबंधन 'इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस' (INDIA) के घटक दलों के सांसदों का एक प्रतिनिधिमंडल इसी 29 और 30 जुलाई को हिंसा प्रभावित मणिपुर (Manipur) का दौरा करेगा। लोकसभा में कांग्रेस के सचेतक मणिकम टैगोर ने बताया कि विपक्षी दलों के 20 से अधिक सांसदों का एक प्रतिनिधिमंडल इस सप्ताहांत मणिपुर का दौरा कर हालात का जायजा लेगा।
 
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने हाल ही में मणिपुर का दौरा किया था। विपक्षी दल संसद में मणिपुर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बयान और चर्चा की मांग कर रहे हैं। कांग्रेस ने मणिपुर हिंसा के मुद्दे पर संसद में जारी गतिरोध के बीच बुधवार को लोकसभा में सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश किया जिस पर सदन में चर्चा के लिए मंजूरी दे दी गई। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला सभी दलों के नेताओं से बातचीत करने के बाद इस प्रस्ताव पर चर्चा के लिए तिथि तय करेंगे।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
पीएम मोदी ने बताया, कांग्रेस ने क्यों बदला UPA का नाम?