• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. more than 10 lakh spectators came to watch 700 shows in 1 year in Neeta Mukesh Ambani Cultural Center
Written By
Last Modified: मुंबई , रविवार, 31 मार्च 2024 (22:12 IST)

NAMCC ने बनाया रिकॉर्ड, 1 साल में 700 शो देखने पहुंचे 10 लाख से अधिक दर्शक

पहली वर्षगांठ पर चार दिनी उत्सव शुरू

NAMCC ने बनाया रिकॉर्ड, 1 साल में 700 शो देखने पहुंचे 10 लाख से अधिक दर्शक - more than 10 lakh spectators came to watch 700 shows in 1 year in Neeta Mukesh Ambani Cultural Center
नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर यानी एनएमएसीसी अपनी पहली वर्षगांठ मना रहा है। अपने पहले ही साल में एनएमएसीसी (NAMCC) ने कला की दुनिया के कई रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए हैं। पिछले 366 दिनों में एनएमएसीसी में 670 कलाकारों ने 700 से अधिक शो किए। दर्शकों ने भी इन शो पर खूब प्यार बरसाया। इन शो को देखने 10 लाख से अधिक दर्शक एनएमएसीसी पहुंचे। इन शो में ‘सिविलाइजेशन टू नेशन’ जैसे भारतीय नाट्यकला से लेकर ‘द साउंड ऑफ म्यूजिक’ जैसे प्रतिष्ठित ब्रॉडवे संगीत तक सबकुछ था। 
 
पहली वर्षगांठ को यादगार बनाने के लिए एनएमएसीसी में चार दिनों तक लगातार विशेष शो होंगे। पहले दिन अमित त्रिवेदी ने ‘भारत की लोक यात्रा’ नाम से एक शानदार प्रस्तुति दी। मंच पर उनका साथ पूरे भारत से आए गायकों और संगीतकारों ने दिया।
neeta-ambai
वर्षगांठ पर एनएमएसीसी की चेयरपर्सन नीता अंबानी ने कहा कि पिछले एक वर्ष में एनएमएसीसी ने विभिन्न कला परंपराओं के उस्तादों की मेजबानी की है। युवा उभरते कलाकारों को समर्थन दिया है। भारत और दुनियाभर के बेहतरीन शास्त्रीय और लोक संगीत से लेकर, यादगार नाटकों व नृत्य प्रदर्शन आयोजित किए हैं। हमारे लिए बेहद खुशी की बात है कि कला, कलाकारों और दर्शकों के लिए एनएमएसीसी एक बेमिसाल जगह बन कर उभरा है। 
 
उन्होंने आगे कहा कि मुकेश और मैंने साथ मिलकर एक सपना देखा था कि हम एक ऐसा केंद्र बनाएं जो कला संस्कृति और ज्ञान की त्रिवेणी का संगम हो। जहां संगीत को नए स्वर मिलें, नृत्य को नई ताल, कला को नया घर मिले और कलाकारों को नया आसमान। आज मैं बड़ी विनम्रता और आत्मविश्वास के साथ यह कह सकती हूं कि वह सपना अब हकीकत बन चुका है।
ये भी पढ़ें
जलपाईगुड़ी में आंधी-तूफान से तबाही, 4 की मौत, 100 घायल