• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Mohan Bhagwat will address Europe Hindus in UK
Written By
Last Updated : गुरुवार, 30 जून 2016 (11:01 IST)

मोहन भागवत यूरोप के हिन्दुओं को संबोधित करेंगे

मोहन भागवत यूरोप के हिन्दुओं को संबोधित करेंगे - Mohan Bhagwat will address Europe Hindus in UK
नई दिल्ली। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रमु़ख मोहन भागवत एक सप्ताह के लिए ब्रिटेन के दौरे पर जाएंगे जहां वे जुलाई के अंत में ब्रिटेन और यूरोप के हिन्दुओं के एक सम्मेलन को संबोधित करेंगे।
संघ का विचार है कि यह समारोह हिन्दू समुदाय को एक साथ लाने में मदद करेगा, साथ ही दुनिया के विभिन्न हिस्सों में इसके बढ़ते प्रभाव को प्रदर्शित करेगा ।
 
इस कार्यक्रम का आयोजन हिन्दू स्वयंसेवक संघ (एचएसएस) कर रहा है जो ब्रिटेन में हिन्दू समुदाय को प्रोत्साहित करने का काम कर रही है और इसका यह स्वर्ण जयंती वर्ष है। यह पहला मौका है जब भागवत, ब्रिटेन में स्वयंसेवकों के ‘महाशिविर’ को संबोधित करेंगे।
 
आरएसएस के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख मनमोहन वैद्य ने बताया, 'यह समारोह हिन्दू समुदाय की ओर से आयोजित किया जा रहा है ताकि नई पीढ़ी को देश की सांस्कृतिक विरासत से जोड़ा जा सके। साथ ही समुदाय एवं सामाजिक कार्यों को प्रोत्साहित किया जा सके जिससे हम दुनिया के समक्ष हिन्दू मॉडल को पेश कर सके।' 
 
उन्होंने कहा, 'इस समारोह में ब्रिटेन और यूरोप से हिन्दुओं का समागम होगा। ऐसे समारोह नई पीढ़ी को सांस्कृतिक धरोहर के साथ जोड़ने में मदद करेंगे।' तीन दिनों का यह समारोह लंदन के बाहरी इलाके हर्टफोर्टशायर काउंटी मैदान में 29 जुलाई से 31 जुलाई के बीच होगा।(भाषा)