• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Modi will be PM again, Rajnikant will be Tamilnadu CM
Written By
Last Updated :हैदराबाद , मंगलवार, 26 जून 2018 (15:53 IST)

मोदी फिर बनेंगे प्रधानमंत्री, रजनीकांत बनेंगे तमिलनाडु के मुख्‍यमंत्री

मोदी फिर बनेंगे प्रधानमंत्री, रजनीकांत बनेंगे तमिलनाडु के मुख्‍यमंत्री - Modi will be PM again, Rajnikant will be Tamilnadu CM
हैदराबाद के ज्योतिषी ने भविष्यवाणी की है दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपर स्टार रजनीकांत तमिलनाडु के अगले मुख्‍यमंत्री बन सकते हैं, जबकि नरेन्द्र मोदी एक बार फिर प्रधानमंत्री पद पर काबिज हो सकते हैं। 
 
ज्योतिषी डी. ज्ञानेश्वर की यह भविष्यवाणी टाइम्स ऑफ इंडिया ने प्रकाशित की है। ज्ञानेश्वर ने गत रविवार को यह भविष्यवाणी की है। इसके मुताबिक रजनीकांत तमिलनाडु के मुख्यमंत्री बनेंगे। उन्होंने राज्य में मध्यावधि चुनाव की संभावना जताई है। ज्ञानेश्वर के मुताबिक के नरेन्द्र मोदी और डोनाल्ड ट्रंप एक बार चुने जाएंगे और अपने-अपने देश के मुखिया बनेंगे। 
 
ज्योतिषी का दावा है कि 2024 में भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध हो सकता है। अपनी भविष्यवाणियों की सच्चाई के पक्ष में तर्क देते हुए ज्ञानेश्वर ने कहा कि चिरंजीवी और रजनीकांत के राजनीति में आने की भविष्यवाणी की थी, जो कि सही साबित हुई है। इससे पहले भी 2009 में उन्होंने कांग्रेस की सरकार बनने की भी भविष्यवाणी की थी। 
 
अमिताभ की पोती बनेगी प्रधानमंत्री : ज्ञानेश्वर के मुताबिक महानायक अमिताभ बच्चन की पोती और अभिषेक-ऐश्वर्या की बेटी आराध्या राजनीति में वह बहुत ऊंचाई तक जा सकती है। यहां तक कि वह प्रधानमंत्री भी बन सकती है। उन्होंने बच्चन परिवार को सलाह दी है कि यदि आराध्या का नाम बदलकर रोहिणी कर लिया जाए तो वह देश की प्रधानमंत्री भी बन सकती है।