• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Modi says, how to earm money from Bhim App
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , रविवार, 30 अप्रैल 2017 (13:38 IST)

मोदी ने बताई तरकीब, भीम ऐप से इस तरह करें कमाई...

मोदी ने बताई तरकीब, भीम ऐप से इस तरह करें कमाई... - Modi says, how to earm money from Bhim App
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने युवा पीढ़ी का भीम ऐप के जरिये 'डिजिटल इंडिया 'में योगदान का आह्वान करने के साथ ही इसके जरिये कमाई करने की भी तरकीब बताई है।
 
मोदी ने रविवार को आकाशवाणी पर प्रसारित 'मन की बात' कार्यक्रम के जरिये देशवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि नई पीढ़ी नकद से मुक्त हो रही है और वह डिजिटल लेन-देन में विश्वास करने लगी है।
 
ALSO READ: मन की बात में मोदी बोले, दिमाग से भी हटनी चाहिए लाल बत्ती
प्रधानमंत्री ने युवाओं को केंद्र सरकार की योजना की जानकारी देते हुए बताया कि यदि एक व्यक्ति किसी नए व्यक्ति को भीम से ऐप से जोड़े और वह जुड़ने के बाद इस ऐप के जरिये तीन बार लेन-देन कर लेगा तो जोड़ने वाले व्यक्ति के खाते में सरकार की ओर से दस रुपए जमा करा दिए जाएंगे। इस तरह एक दिन में बीस व्यक्ति को जोड़ने पर 200 रुपए की कमाई हो जाएगी। यह योजना 14 अक्टूबर तक है।
 
ALSO READ: मन की बात में प्रधानमंत्री मोदी की बड़ी बातें...
उन्होंने कहा कि इस योजना से व्यापारी और विद्यार्थी दोनों की कमाई हो सकती है। उन्होंने कहा, 'इससे डिजिटल इंडिया में आपका योगदान होगा। न्यू इंडिया के आप एक प्रहरी बन जाएंगे, तो छुट्टियों के साथ-साथ कमाई भी हो जाएगी।' (वार्ता)
ये भी पढ़ें
नहीं मिली एम्बुलेंस, सड़क पर जन्मी बच्ची