• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. MIG 29 crashed in Punjab
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 8 मई 2020 (15:57 IST)

पंजाब में वायुसेना का फाइटर प्लेन मिग-29 क्रैश

पंजाब में वायुसेना का फाइटर प्लेन मिग-29 क्रैश - MIG 29 crashed in Punjab
नवांशहर। पंजाब में नवांशहर के चुहारपुर गांव में भारतीय वायु सेना का एक मिग-29 लड़ाकू विमान तकनीकी खराबी आने के कारण शुक्रवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गया और उसमें आग लग गई। पायलट विमान से सुरक्षित बाहर निकलने में कामयाब रहा।
 
नवांशहर के उपायुक्त विनय बुबलानी के अनुसार, भारतीय वायु सेना का एक लड़ाकू विमान यहां खेतों में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। होशियारपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गौरव गर्ग ने बताया कि यह हादसा सुबह करीब 10 बजकर 40 मिनट पर हुआ।
 
उन्होंने कहा, ‘पायलट पूरी तरह ठीक है।‘ पायलट को होशियारपुर जिले के गढ़शंकर में एक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया।
 
अधिकारियों ने बताया कि विमान ने जालंधर में आदमपुर वायु सेना अड्डे से उड़ान भरी थी। दुर्घटना के बाद विमान में आग लगने पर दमकल की दो गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंची।
 
भारतीय वायु सेना के एक प्रवक्ता ने बताया कि मिग-29 विमान प्रशिक्षण अभियान पर था। उन्होंने बताया, ‘विमान में तकनीकी खामी आ गई थी और पायलट विमान पर काबू नहीं पा सका। वह सुरक्षित बाहर निकल गया।‘
 
अधिकारी ने बताया कि एक हेलीकॉप्टर से पायलट को बचाया गया और दुर्घटना की वजह पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के आदेश दिए गए हैं। नवांशहर और होशियारपुर जिलों के वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे हुए हैं। चुहारपुर गांव दोनों जिलों की सीमा पर स्थित है। (भाषा)