बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Mehbooba Mufti said, investigating agencies are auditing my father's grave
Written By
Last Modified: रविवार, 3 जनवरी 2021 (20:35 IST)

महबूबा मुफ्ती ने कहा, मेरे पिता की कब्र पर ऑडिट कर रही हैं जांच एजेंसियां

महबूबा मुफ्ती ने कहा, मेरे पिता की कब्र पर ऑडिट कर रही हैं जांच एजेंसियां - Mehbooba Mufti said, investigating agencies are auditing my father's grave
श्रीनगर। आतंकवाद के वित्त पोषण के आरोपों में पीडीपी के एक वरिष्ठ नेता को राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) द्वारा गिरफ्तार किए जाने समेत अन्य मामलों में विभिन्न जांच एजेंसियों की जांच पर पार्टी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने कहा कि एक भी मामला साबित होने पर वह परिणाम भुगतने को तैयार हैं।

जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि यह अपमानजनक है कि जांच एजेंसियां उनके पिता मुफ्ती मोहम्मद सईद की कब्र पर ‘ऑडिट’ कर रही हैं। पीडीपी की युवा इकाई के नेता वहीद पर्रा को एनआईए द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद अपनी पहली प्रतिक्रिया में महबूबा ने कहा कि जांच एजेंसियां पिछले दो साल से सरकारी फाइलों और उनके बैंक खातों की खाक छान रही हैं लेकिन उन्हें कुछ नहीं मिला।

जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, यह अपमानजनक और हताशापूर्ण है कि वे अब मेरे दिवंगत पिता की कब्र पर ऑडिट कर रहे हैं। वे और कितना नीचे गिरेंगे? सईद का निधन 2016 में हो गया था और उन्हें दक्षिण कश्मीर के बिजबेहारा में उनके पैतृक कब्रिस्तान में सुपुर्दे-खाक किया गया था।

पीडीपी अध्यक्ष के दावों पर एनआईए या प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल सकी।बतौर मुख्यमंत्री महबूबा के कार्यकाल के दौरान जम्मू एंड कश्मीर बैंक में हुईं अनियमितताओं का जिक्र करने पर पीडीपी नेता ने कहा, कैसी अनियमितता? वे एक भी मामला ऐसा साबित कर दें जिसमें मैं या मुझसे जुड़ा कोई भी व्यक्ति किसी भी तरह की वित्तीय अनियमितता में संलिप्त रहा हो। मैं नतीजे भुगतने को तैयार हूं।

एनआईए द्वारा पर्रा की गिरफ्तारी पर उन्होंने कहा, मेरे खिलाफ भ्रष्टाचार का कोई भी आरोप साबित नहीं कर पाने पर वे मेरा नाम आतंकवाद के वित्त पोषण से जोड़कर मुझे बदनाम करने के दूसरे तरीके खोज रहे हैं। उन्होंने कहा, वहीद लोकतंत्र, सामंजस्य और संवाद के बड़े पैरोकार हैं।

उन्होंने हजारों युवाओं को मुख्यधारा में शामिल होने के लिए प्रेरित किया है। ये सारे इल्जाम मनगढ़ंत हैं, ताकि मुझे राह बदलने और उनकी ही बात दोहराने को मजबूर किया जा सके। एनआईए ने पर्रा को महबूबा के लोकसभा चुनाव के दौरान समर्थन पाने के लिहाज से हिज्बुल मुजाहिदीन के आतंकवादियों के साथ संपर्क में रहने के मामले में नवंबर में गिरफ्तार किया था।

एनआईए का आरोप है कि पर्रा ने जम्मू कश्मीर पुलिस के निलंबित डीएसपी दविंदर सिंह के माध्यम से पैसों का भुगतान किया था। सिंह को पहले ही आतंकवादियों को श्रीनगर से जम्मू ले जाने के मामले में गिरफ्तार किया जा चुका है।(भाषा)
ये भी पढ़ें
Weather Alert : IMD की चेतावनी, उत्तर भारत के कई हिस्सों में बारिश का अनुमान