रविवार, 1 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Medical College Children's Death,
Written By
Last Updated :लखनऊ , रविवार, 13 अगस्त 2017 (23:17 IST)

मेडिकल कॉलेज में बच्चों की मौत के दोषियों पर दर्ज हो हत्या का मामला

मेडिकल कॉलेज में बच्चों की मौत के दोषियों पर दर्ज हो हत्या का मामला - Medical College Children's Death,
लखनऊ। आम आदमी पार्टी (आप) ने गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में बड़ी संख्या में बच्चों की मौत को ‘आपराधिक लापरवाही से की गई हत्या’का मामला करार देते हुए इसके जिम्मेदार लोगों पर हत्या का  मामला दर्ज करके उन्हें गिरफ्तार करने की मांग की है।
 
‘आप’ के राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय सिंह ने कहा कि गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन की कमी की वजह से बच्चों की मौत हुई है। जिस कंपनी पर ऑक्सीजन आपूर्ति की जिम्मेदारी थी, उसने इस साल फरवरी से अगस्त तक अपने बकाया 70 लाख रुपए के भुगतान के लिए मेडिकल कॉलेज प्रशासन से लेकर सरकार तक को 14 बार पत्र लिखे और कहा कि अगर भुगतान नहीं हुआ तो वह ऑक्सीजन की आपूर्ति नहीं कर सकेगी, लेकिन कमीशन के पेंच की वजह से भुगतान नहीं हो सका।
 
उन्होंने कहा कि गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन की कमी के कारण अब तक 70 से ज्यादा बच्चों की  मौत हो गई। यह सीधे तौर पर आपराधिक लापरवाही से की गई हत्या का मामला है। मंत्री से लेकर अधिकारी  तक, जो भी इसके जिम्मेदार हैं, उन पर हत्या का मामला दर्ज करके उन्हें गिरफ्तार किया जाना चाहिए।
 
गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में मरीजों का हाल लेने के बाद लखनऊ आए सिंह ने इस मामले में राज्य सरकार के  रवैये पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि सरकार ने जांच पूरी हुए बगैर पहले ही यह ऐलान कर दिया कि बच्चों  की मौत ऑक्सीजन की कमी की वजह से नहीं हुई है। (भाषा)