• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Manoj Tiwaris challan for not wearing a helmet
Written By
Last Updated : बुधवार, 3 अगस्त 2022 (23:59 IST)

हेलमेट नहीं पहना तो भाजपा सांसद मनोज तिवारी का कट गया चालान, जानिए अब क्या करेंगे नेताजी

Manoj Tiwari
नई दिल्ली। दिल्ली यातायात पुलिस ने मध्य दिल्ली के लाल किला इलाके में ‘हर घर तिरंगा’ मोटर साइकिल रैली के दौरान हेलमेट नहीं पहनने पर भाजपा सांसद मनोज तिवारी का बुधवार को चालान काट दिया। तिवारी ने ट्विटर पर कहा है कि वे  जुर्माने का भुगतान करेंगे। 
 
भाजपा सांसद तिवारी ने ट्वीट किया, ‘आज, हेलमेट नहीं पहनने पर गहरा खेद है। मैं चालान का भुगतान करूंगा। आप सभी से निवेदन है कि बिना हेलमेट पहने दोपहिया वाहन की सवारी नहीं करें।’
 
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सांसद को बिना हेलमेट पहने, बिना लाइसेंस के और बिना प्रदूषण व पंजीकरण प्रमाणपत्र के मोटरसाइकिल चलाने पर चालान जारी किया गया है। उन्होंने बताया कि दोपहिया वाहन के मालिक का अलग से चालान किया गया है।