सोमवार, 14 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Manipur government appointed Mirabai as Additional SP
Written By
Last Updated : सोमवार, 26 जुलाई 2021 (17:10 IST)

मणिपुर सरकार ने मीराबाई को एडिशनल एसपी नियुक्त किया

Tokyo Olympics
सिल्वर मेडल जीतने वाली मीराबाई चानू ने खेल की दुनिया में देश का नाम रोशन किया है। आज चारों तरफ मीराबाई की वाहवाही की खबरें हैं। ऐसे में अब उनके नाम एक और उपलब्‍धि‍ जुड गई है।

मणिपुर सरकार ने मीराबाई को पुलिस में एडिशनल एसपी के पद पर नियुक्त किया है। इसके साथ ही जूडो खिलाड़ी सुशीला देवी लिकमबम को उपनिरीक्षक एसआई के पद पर पदोन्नत किया गया है।

दरअसल 49 किलो ग्राम वर्ग में चीन की होऊ झिऊई ने कुल 210 किग्रा (स्नैच में 94 किग्रा, क्लीन एवं जर्क में 116 किग्रा) से स्वर्ण पदक अपने नाम किया था। वहीं चानू ने क्लीन एवं जर्क में 115 किग्रा और स्नैच में 87 किग्रा से कुल 202 किग्रा वजन उठाकर रजत पदक अपने नाम किया है।

बता दें कि टोक्यो ओलंपिक में आज के दिन की शुरुआत भारत ने जीत के साथ की। भवानी देवी ने ट्यूनीशिया की बेन अजीजी को हराकर जीत हासिल की। देश ने पहली बार ओलंपिक में इस खेल के लिए क्वालिफाई किया है।
ये भी पढ़ें
उत्तर और पूर्वी भारत में भारी बारिश का अनुमान, IMD ने जारी किया अलर्ट