शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Mamta nephew Abhishek Benerjee on Jai Shri Ram
Written By
Last Updated : बुधवार, 5 जून 2019 (11:34 IST)

ममता बनर्जी के सांसद भतीजे के बिगड़े बोल, कम हो गई 'जय श्रीराम' की टीआरपी

ममता बनर्जी के सांसद भतीजे के बिगड़े बोल, कम हो गई 'जय श्रीराम' की टीआरपी - Mamta nephew Abhishek Benerjee on Jai Shri Ram
नई दिल्ली। तृणमूल कांग्रेस नेता और ममता बनर्जी के सांसद भतीजे अभिषेक बनर्जी ने बीजेपी पर तंज कसते हुए एक विवादास्पद बयान दिया। उन्होंने कहा कि भाजपा के 'जय श्रीराम' के नारे की टीआरपी कम हो गई है और 'जय महाकाली' के नारे की टीआरपी अचानक बढ़ गई है।
 
अभिषेक बनर्जी ने कहा, 'बीजेपी ने अपना नारा 'जय श्री राम' की जगह 'जय महाकाली' करने का फैसला किया है क्योंकि राम की टीआरपी कम हो गई है।  वे (बीजेपी) धर्म को राजनीति के साथ मिला रहे हैं।
 
उल्लेखनीय है कि लोकसभा चुनावों से ही भाजपा और तृणमूल कांग्रेस नेताओं में तकरार चरम पर है। भाजपा कार्यकर्ताओं ने जब ममता के सामने 'जय श्रीराम' के नारे लगाए गए तो उन्होंने इस पर नाराजगी भी जाहिर की थी। ममता ने नारा लगाने वालों को अपराधी और बाहर से आया हुआ बताया था।
 
बाद में फेसबुक पर सफाई देते हुए ममता ने कहा था कि उन्हें इस नारे से कोई आपत्ति नहीं है लेकिन बीजेपी कार्यकर्ताओं द्वारा जिस तरीके से इसका प्रयोग किया जा रहा है, उससे अशांति का माहौल पैदा करने की कोशिश की जा रही है।
 
भाजपा के पश्चिम बंगाल प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने हाल ही में कहा था, 'बंगाल में हमारा नारा 'जय श्रीराम' और 'जय महाकाली' होगा। बंगाल महाकाली की धरती है और हमें भगवान के आशीर्वाद की जरूरत है।