सोमवार, 7 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. M Karunanidhi Passes away
Written By
Last Updated : बुधवार, 8 अगस्त 2018 (15:08 IST)

करुणानिधि के अंतिम दर्शन करने उमड़ी भीड़ में भगदड़, दो की मौत, 40 घायल

M Karunanidhi
चेन्नई। डीएमके नेता और तमिलनाडु के पूर्व मुख्‍यमंत्री एम. करुणानिधि के अंतिम दर्शन करने उमड़ी भीड़ में बुधवार को भगदड़ मच गई। टीवी समाचार चैनल के मुताबिक इमसे दो लोगों की मौत और 40 लोगों के घायल होने की खबर है।
 
पूर्व मुख्‍यमंत्री करुणानिधि की पार्थिव देह को चेन्नई के राजाजी हॉल में रखा गया है, जहां उनके अंतिम दर्शनों के लिए रखा गया है। हालांकि फिलहाल इसका खुलासा नहीं हो पाया है कि वहां भगदड़ क्यों मची थी। 
 
उल्लेखनीय है कि 94 वर्षीय करुणानिधि का मंगलवार को लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया। ‍उनके निधन की खबर फैलते ही हजारों की संख्या में उनके समर्थन अस्पताल के बाहर एकत्रि‍त हो गए और उनके कई समर्थक फूट फूटकर रो पड़े।