गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Lord Hanuman- Barack Obama
Written By
Last Modified: सोमवार, 26 जनवरी 2015 (18:15 IST)

बराक ओबामा हनुमान भक्त हैं!

बराक ओबामा हनुमान भक्त हैं! - Lord Hanuman- Barack Obama
नई दिल्ली। अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा हनुमान भक्त हैं, ये तो सारी दुनिया को मालूम है, लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि ओबामा अपनी जेब में हनुमानजी की एक छोटी सी मूर्ति भी रखते हैं। इस बात का खुलासा तब हुआ जब ओबामा की मुलाकात पूर्व उपप्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी की पुत्री प्रतिभा आडवाणी से हुई।

प्रतिभा आडवाणी ने राष्ट्रपति भवन में डिनर के मौके पर ओबामा से मुलाकात के दौरान उनसे कहा कि आपके और हमारे बीच एक चीज सामान है। तो ओबामा ने पूछा क्या, इस पर प्रतिभा ने कहा कि आपकी तरह हम भी हनुमान भक्त हैं।

इस पर ओबामा ने कहा कि हां, मैं हनुमान की एक मूर्ति हमेशा अपने पास रखता हूं और उन्होंने एक चांदी की हनुमान की प्रतिमा जेब से निकालकर भी दिखाई।

गौरतलब है कि अमेरिकी राष्ट्रपति अपने तीन दिवसीय दौरे पर भारत में हैं और आज वे राजपथ पर गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद रहे। (आईबीएन7)