गुरुवार, 28 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Lok Sabha Elections 2019 Congress Third List
Written By
Last Updated : शनिवार, 16 मार्च 2019 (00:57 IST)

लोकसभा चुनाव 2019 : कांग्रेस ने 18 उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट जारी की

Lok Sabha Elections 2019 Congress Third List। लोकसभा चुनाव 2019 : कांग्रेस ने 18 उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट जारी की - Lok Sabha Elections 2019 Congress Third List
नई दिल्ली। कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए शुक्रवार रात अपने उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी की जिसमें उत्तरप्रदेश, असम, तेलंगाना और पूर्वोत्तर की 18 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं।
 
पार्टी महासचिव मुकुल वासनिक की ओर से जारी बयान के मुताबिक उत्तरप्रदेश की बाराबंकी, असम की पांच, तेलंगाना की आठ, मेघालय की दो और सिक्किम एवं नगालैंड की एक-एक सीटों के लिए उम्मीदवार घोषित किए गए हैं।
 
पार्टी के वरिष्ठ नेता पीएल पुनिया के पुत्र तनुज पुनिया को बाराबंकी से उम्मीदवार बनाया गया है। असम के उम्मीदवारों में गौरव गोगोई और सुष्मिता देव प्रमुख नाम हैं। कालियाबोर से गौरव गोगोई तथा सिल्चर से सुष्मिता एक बार फिर से चुनावी समर में होंगे। दोनों इन सीटों से वर्तमान सांसद हैं।
 
मेघालय में शिलांग से पूर्व केंद्रीय मंत्री विंसेट पाला और तुरा से पूर्व मुख्यमंत्री मुकुल संगमा उम्मीदवार बनाए गए हैं।
ये भी पढ़ें
गुजरात कांग्रेस की वेबसाइट हैक, अपलोड की हार्दिक की आपत्तिजनक फोटो