मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Lockdown 4.0: 10 special things about PM Modi's address
Written By वेबदुनिया न्यूज डेस्क
Last Updated : मंगलवार, 12 मई 2020 (22:08 IST)

Lockdown 4.0 : प्रधानमंत्री मोदी के संबोधन की 10 खास बातें

Lockdown 4.0 : प्रधानमंत्री मोदी के संबोधन की 10 खास बातें - Lockdown 4.0: 10 special things about PM Modi's address
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पांचवीं बार राष्ट्र को संबोधित करते हुए ‘आत्मनिर्भर भारत’ के महत्व को रेखांकित किया। उन्होंने एक विशेष आर्थिक पैकेज की घोषण की जो कोरोना संकट से जुड़ी पूर्व की आर्थिक घोषणाओं, रिजर्व बैंक के फैसले सहित करीब-करीब 20 लाख करोड़ रुपए का है। मोदी के संबोधन की 10 खास बातें...
 
1. लॉकडाउन का चौथा चरण पूरी तरह नए रंग रूप वाला होगा, नए नियमों वाला होगा
2. कोरोना संकट का सामना करते हुए नए संकल्प के साथ 20 लाख करोड़ रुपए के आर्थिक पैकेज की घोषणा
3. आर्थिक पैकेज में श्रमिक, किसान, मजदूर, गरीब, मध्यम वर्गीय, उद्योगों का विशेष खयाल रखा गया है 
4. 20 लाख करोड़ रुपए का आर्थिक पैकेज भारत की जीडीपी का करीब-करीब 10 प्रतिशत है
5. आर्थिक पैकेज में भूमि, श्रमिक, नकदी और कानून पर बल दिया गया ताकि अर्थव्यवस्था पटरी पर आ सके 
6. अर्थव्यवस्था में डिमांड और सप्लाई चेन का जो चक्र है, उसे पूरी क्षमता से इस्तेमाल किए जाने की जरूरत
7. सतर्क रहते हुए ऐसी जंग के सभी नियमों का पालन करते हुए, अब हमें बचना भी है और आगे भी बढ़ना है


8. पहला पिलर 'अर्थव्यवस्था', दूसरा पिलर 'बुनियादी ढांचा', तीसरा पिलर 'टेक्नोलॉजी', चौथा पिलर 'डेमोग्राफी', पांचवां पिलर 'मांग'
9. भारत विकास की ओर सफलतापूर्वक कदम बढ़ा रहा है। भारत हमेशा विश्व कल्याण की राह पर चला है
10. कोरोना लंबे समय तक हमारे जीवन का हिस्सा बना रहेगा। हर भारतीय लोकल के लिए वोकल बनना होगा
ये भी पढ़ें
Lockdown : मारुति के मानेसर प्लांट में 50 दिन बाद शुरू हुआ काम