गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. lancet report breast cancer likely to cause 1 milliion deaths every year by 2024
Last Updated : मंगलवार, 16 अप्रैल 2024 (10:42 IST)

5 वर्षों में 78 लाख महिलाएं स्तन कैंसर से पीड़ित, 2040 तक 10 लाख लोगों की मौत होने की आशंका

लैंसेट की रिपोर्ट से खुलासा

cancer
breast cancer : स्तन कैंसर अब दुनिया की सबसे आम कैंसर बीमारी है और इस रोग से 2040 तक प्रति वर्ष 10 लाख लोगों की मौत होने की आशंका है। यह बात लैंसेट की एक नई रिपोर्ट से सामने आई है। रिपोर्ट में कहा गया है कि 2020 के अंत तक 5 वर्षों में लगभग 78 लाख महिलाओं के स्तन कैंसर से पीड़ित होने का पता चला और उस वर्ष लगभग 6,85,000 महिलाओं की इस बीमारी से मृत्यु हो गई।
रिपोर्ट में अनुमान जताया गया है कि वैश्विक स्तर पर, स्तन कैंसर के मामले 2020 में 23 लाख से बढ़कर 2040 तक 30 लाख से अधिक हो जाएंगे, जिससे निम्न और मध्यम आय वाले देश प्रभावित होंगे। 2040 तक बीमारी के चलते सालाना 10 लाख लोगों की मौत होने की आशंका है।
 
लैंसेट रिपोर्ट में स्तन कैंसर के कारण भयावह असमानताओं और लक्षणों, निराशा व वित्तीय बोझ से पीड़ित होने की ओर इशारा किया गया है।
 
रिपोर्ट में इन चुनौतियों से निपटने के लिए रोगियों और स्वास्थ्य पेशेवरों के बीच बेहतर संचार का सुझाव दिया गया है, जिससे जीवन की गुणवत्ता, शारीरिक स्वास्थ्य में सुधार हो सकता है और जीवन पर सकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है।
एमोरी यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ मेडिसिन, अमेरिका की रेशमा जगसी ने कहा कि महिलाओं के मौलिक मानवाधिकारों को ऐतिहासिक रूप से सभी जगह पुरुषों की तुलना में कम सम्मान दिया गया है, जिसका प्रभाव रोगी के रोग से उबरने की क्षमता पर पड़ता है।
 
जगसी ने कहा कि प्रत्येक स्वास्थ्य देखभाल पेशेवर को किसी न किसी रूप में संचार कौशल प्रशिक्षण प्राप्त करना चाहिए। रोगियों और स्वास्थ्य पेशेवरों के बीच संचार की गुणवत्ता में सुधार करना, हालांकि सरल प्रतीत होता है, लेकिन इसके गहरे सकारात्मक प्रभाव हो सकते हैं जो स्तन कैंसर से निपटने में रोगी की मदद कर सकते हैं। (भाषा)
 
Edited by : Nrapendra Gupta 
ये भी पढ़ें
श्रीनगर में दर्दनाक हादसा, झेलम नदी में नाव डूबने से 4 की मौत