गुरुवार, 3 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Lalu Prasad Yadav, Lalu Prasad Yadav family, ED
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 8 दिसंबर 2017 (17:08 IST)

लालू यादव की मुसीबत, ईडी ने जब्त की तीन एकड़ भूमि

Lalu Prasad Yadav
नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रमुख लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार से जुड़ी कंपनी लारा प्रोजेक्ट एलएलपी की पटना में तीन एकड़ भूमि जब्त कर ली है, जिसका मूल्य सर्किल दर पर 44.75 करोड़ रुपए है। 
 
निदेशालय ने शुक्रवार को कहा कि आईआरसीटीसी होटल घोटाला मामले में हवाला कानून के तहत राबड़ी देवी और अन्य की लारा प्रोजेक्ट एलएलपी की सर्किल दर पर 44.75 करोड़ रुपए की भूमि जब्त की गई है। 
 
उल्लेखनीय है कि लालू परिवार पर बेनामी संपत्ति को लेकर केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के मामला दर्ज करने के बाद ईडी ने भी इसकी जांच शुरू की और इस संबंध में लालू परिवार के प्रमुख सदस्यों से कई बार पूछताछ भी की थी। लालू परिवार इस भूमि पर एक मॉल बनाने वाला था। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
दिल्ली के मैक्स अस्पताल का लाइसेंस निरस्त