सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Kulgam encounter Jammu-Kashmir
Written By
Last Modified: श्रीनगर , सोमवार, 25 फ़रवरी 2019 (16:09 IST)

कुलगाम मुठभेड़ में मारे गए तीन आतंकवादियों पर कश्मीर पुलिस ने किया बड़ा खुलासा

कुलगाम मुठभेड़ में मारे गए तीन आतंकवादियों पर कश्मीर पुलिस ने किया बड़ा खुलासा - Kulgam encounter Jammu-Kashmir
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में रविवार को मुठभेड़ में मारे गए 3 आतंकवादियों में से 2 पाकिस्तानी नागरिक थे। ये दोनों पाकिस्तानी नागरिक आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद के शीर्ष कमांडर थे और आतंकवाद की कई घटनाओं के सिलसिले में वांछित थे।
 
पुलिस के एक प्रवक्ता ने सोमवार को बताया कि मारे गए आतंकवादियों की पहचान कुलगाम के शिंगनपुरा निवासी रकीब अहमद शेख और पाकिस्तानी नागरिकों- वलीद और नुमान के रूप में हुई है।
 
कुलगाम जिले के तुरीगाम इलाके में रविवार को जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों के साथ हुई मुठभेड़ में एक पुलिस उपाधीक्षक शहीद हो गए। प्रवक्ता ने कहा कि मारे गए तीनों आतंकवादियों की पहचान कुलगाम के शिंगनपुरा निवासी रकीब अहमद शेख और पाकिस्तानी नागरिकों- वलीद और नुमान के तौर पर हुई है। मुठभेड़ स्थल से आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद हुई है। 
 
उन्होंने बताया कि पुलिस के रिकॉर्ड के अनुसार, तीनों आतंकवादी प्रतिबंधित आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद से संबद्ध थे। वलीद और नुमान जैश ए मोहम्मद के शीर्ष कमांडर थे और कश्मीर घाटी के दक्षिणी हिस्से में सक्रिय थे।
 
प्रवक्ता ने कहा कि पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, इन आतंकवादियों ने इलाके में कई हमलों की साजिश रची थी और उन्हें अंजाम दिया था। लोगों पर ज्यादती, आतंकी हमलों, सुरक्षाबलों और सुरक्षा प्रतिष्ठानों पर हमले जैसे कई मामले उनके खिलाफ दर्ज थे और कानून प्रवर्तन एजेंसियों को उनकी तलाश थी। उन्होंने बताया कि मुठभेड़ स्थल से राइफलों सहित अन्य हथियार और गोला-बारूद बरामद हुआ है।
ये भी पढ़ें
सतना अपहरण कांड, लापरवाह पुलिस अफसरों पर होगी बड़ी कार्रवाई, जांच पर भी उठे सवाल