गुरुवार, 16 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. know about dos and donts during titli cyclone
Written By
Last Updated : गुरुवार, 11 अक्टूबर 2018 (11:34 IST)

Titli Cyclone से कैसे बचें, इन बातों का रखें ध्यान, NDMA ने जारी की सूची- क्या करें और क्या नहीं...

Titli Cyclone से कैसे बचें, इन बातों का रखें ध्यान, NDMA ने जारी की सूची- क्या करें और क्या नहीं... - know about dos and donts during titli cyclone
ओडिशा, कोलकाता, अंडमान निकोबार, लक्ष्यद्वीप, तमिलनाडु, चेन्नई और आंध्रप्रदेश में 'तितली' का भयावह असर दिखाई दे रहा है। तूफान को देखते हुए राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (NDMA) ने नागरिकों से सावधान रहने को कहा है। NDMA ने ट्वीट कर एक सूची जारी की है।

इसमें बताया गया है कि तूफान के दौरान नागरिकों को क्या करें और क्या नहीं। तूफान के दौरान नागरिकों से सतर्क रहने को कहा गया है।