शुक्रवार, 11 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Khalistani group issues threat to Assam CM over action against Amritpal
Written By
Last Modified: रविवार, 2 अप्रैल 2023 (17:12 IST)

असम के CM हिमंता बिस्वा सरमा को खालिस्तानी संगठन SFJ की खुली धमकी, हमारी लड़ाई पीएम मोदी से है, बीच में न पड़ें

Himanta Biswa Sarma
खालिस्तान समर्थक और अमृतपाल के साथियों ने असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा को धमकी दी है। धमकी भरे संदेश में कहा कि हमारी लड़ाई भारत सरकार और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से है। असम के मुख्यमंत्री इस बीच में न पड़ें। वे हिंसा के शिकार होने से बचें। खालिस्तानी समर्थक गुरपतवंत के संगठन सिख फोर जस्टिस (SFJ) के समर्थकों ने उन्हें धमकी दी है। उन्होंने कहा कि आप हमारे बीच में न पड़ें। हमारी लड़ाई आपसे नहीं है।
 
खालिस्तान समर्थकों और अमृतपाल के साथियों को गिरफ्तार करके असम की जेल में रखा गया है। इसको लेकर खालिस्तान समर्थक गुस्से में हैं। इसके लिए उन्होंने असम के मुख्यमंत्री को धमकी देना शुरू कर दिया है। 
 
उन्होंने कहा कि अमृतपाल और खालिस्तान के मुद्दों से बिलकुल दूर रहें। हम नहीं चाहते कि आप मेरे बीच में पड़ें। हमारी लड़ाई भारत सरकार से है न कि असम सरकार से। धमकी में यह भी कहा गया है कि असम की जेल में खालिस्तान समर्थकों को प्रताड़ित किया गया है। Edited By : Sudhir Sharma
ये भी पढ़ें
कूनो पार्क से गांव में घुसा चीता, ग्रामीणों में मचा हड़कंप, तलाश में जुटा वन विभाग