गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Kejriwal government big decision on electricity subsidy
Written By
Last Modified: बुधवार, 25 सितम्बर 2019 (14:48 IST)

केजरीवाल सरकार का बड़ा फैसला, अब किराएदारों को भी मिलेगी बिजली सब्सिडी

केजरीवाल सरकार का बड़ा फैसला, अब किराएदारों को भी मिलेगी बिजली सब्सिडी - Kejriwal government big decision on electricity subsidy
नई दिल्ली। दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने बुधवार को दिल्ली में किरायेदार के तौर पर रहने वाले लोगों के लिए नई योजना की घोषणा की, जिसके तहत किरायेदार भी बिजली सब्सिडी का लाभ ले सकते हैं।
 
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ‘मुख्यमंत्री किरायेदार बिजली मीटर योजना’ की घोषणा करते हुए कहा कि अभी तक किरायेदारों को दिल्ली सरकार की बिजली सब्सिडी योजना का लाभ नहीं मिलता था, जिसके तहत 200 यूनिट तक बिजली खर्च करने पर कोई शुल्क नहीं देना पड़ता है।
 
केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में किरायेदारों की ये एक पुरानी मांग है। किरायेदार 3,000 रुपये की सुरक्षा राशि जमा करके प्रीपेड मीटर लगवा सकेंगे।
 
नई योजना के तहत किरायेदारों को यह सुविधा हासिल करने के लिए किरायानामा या किरायेदारी की रसीद और वे जहां रह रहे हैं, वहां का निवास प्रमाण-पत्र जमा करना होगा।
ये भी पढ़ें
NRC पर बवाल, 'दिल्ली छोड़ने' पर भिड़े केजरीवाल और मनोज‍ तिवारी