कश्मीर में क्रिकेट खेल रहे हैं आतंकी, स्टंप की जगह रखी AK47 राइफल...
हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकियों ने एक वीडियो जारी किया है। इसमें वे जंगल में क्रिकेट खेलते नजर आ रहे हैं। आतंकियों का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
वैसे तो यह वीडियो युवाओं को आतंकी संगठनों की ओर आकर्षित करने के लिए जारी किया गया था, लेकिन इस वीडियो में दिखने के बाद सुरक्षा बल इन आतंकियों के रडार पर आ गए हैं। इन सभी की पहचान की जा रही है।
सुरक्षा बलों के अनुसार इस वीडियो को दक्षिण कश्मीर के शोपियां के जंगलों में बनाया गया है। इसमें कुछ आतंकी क्रिकेट खेलते दिखाई दे रहे हैं और एके-47 को स्टंप की जगह इस्तेमाल कर रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि आतंकी संगठन इस तरह के वीडियो पोस्ट कर युवाओं को अपनी और आकर्षित करते हैं लेकिन जितने भी आतंकी अब तक प्रोपेगंडा वीडियो में आए हैं उन्हें सेना ने मुठभेड़ में मार गिराया था।
(फोटो : सोशल मीडिया)