• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Jet airways
Written By
Last Updated :नई दिल्ली , सोमवार, 9 अप्रैल 2018 (10:37 IST)

दिल्ली हवाई अड्डे पर जेट एयरवेज के विमान ने कैटरिंग वैन को टक्कर मारी

दिल्ली हवाई अड्डे पर जेट एयरवेज के विमान ने कैटरिंग वैन को टक्कर मारी - Jet airways
नई दिल्ली। दिल्ली हवाई अड्डे पर रविवार रात जेट एयरवेज के एक विमान ने वहां खड़े एक कैटरिंग वाहन को टक्कर मार दी। अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी। विमान में 133 लोग सवार थे। उन्होंने बताया कि यह घटना सोमवार रात करीब 8 बजे हुई, जब दुबई से आ रहा जेट एयरवेज का एक विमान इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा के टर्मिनल 3 पर उतरा। इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ है।
 
उन्होंने बताया कि विमान अपने निर्धारित पार्किंग स्थान की ओर बढ़ रहा था तभी उसका दाहिना डैना टर्मिनल के पास खडे कैटरिंग वाहन से टकरा गया। जेट एयरवेज के एक प्रवक्ता ने बताया कि सभी 125 यात्री और चालक दल के 8 सदस्यों को विमान से सुरक्षित उतार लिया गया और एयरलाइन की तकनीकी टीम फिलहाल बी-737 विमान का निरीक्षण कर रही है। प्रवक्ता ने बताया कि जेट एयरवेज इस घटना की जांच कर रही है। (भाषा)