JEE Advanced 2022 का रिजल्ट घोषित, आर.के. शिशिर ने किया टॉप
नई दिल्ली। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, बॉम्बे (IIT Bombay) ने रविवार को JEE Advanced 2022 का रिजल्ट जारी कर दिया। बंबई जोन के आर.के. शिशिर ने आईआईटी प्रवेश परीक्षा जेईई-एडवांस्ड में शीर्ष स्थान हासिल किया। इस परीक्षा में 1.5 लाख से अधिक अभ्यर्थी बैठे थे और 40,000 से ज्यादा परीक्षार्थियों ने सफलता प्राप्त की है।
आईआईटी बंबई के अनुसार, शिशिर को 360 में से 314 अंक मिले हैं। महिलाओं में दिल्ली जोन की तनिष्का काबरा 277 अंकों के साथ शीर्ष स्थान पर रहीं। अखिल भारतीय स्तर पर उनकी 16वीं रैंक है।
कुल अंकों की गणना गणित, भौतिक विज्ञान और रसायन विज्ञान में हासिल अंकों के योग के तौर पर की जाती है। उम्मीदवारों को परीक्षा पास करने के लिए आवश्यक कुल अंकों के साथ ही हर विषय में पास होने योग्य अंक लाने होते हैं।
उल्लेखनीय है कि देशभर के इंजीनियरिंग कॉलेजों में दाखिले की परीक्षा जेईई-एडवांस्ड देने के लिए जेईई-मेन में पास होना जरूरी होता है।