• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Jayalalithaa, Tamil Nadu Chief Minister
Written By
Last Updated : मंगलवार, 6 दिसंबर 2016 (09:20 IST)

आखिर क्यों थीं जयललिता इतनी लोकप्रिय, जानें 10 बातें...

आखिर क्यों थीं जयललिता इतनी लोकप्रिय, जानें 10 बातें... - Jayalalithaa, Tamil Nadu Chief Minister
तमिलनाडु में जयललिता की लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उन्हें यहां 'अम्मा' या मां का दर्जा मिला हुआ था। मुख्‍यमंत्री जे. जयललिता का सोमवार रात 11.30 बजे चेन्‍नई के अपोलो अस्‍पताल में निधन हो गया। पिछले 75 दिनों से यहां उनका इलाज चल रहा था।
अम्मा कैंटीन : राज्य के सभी शहरों में सस्ते दर पर खाना और नाश्ता उपलब्ध कराने के लिए अम्मा  कैंटीन।
 
अम्मा मिनरल वाटर : 10 रुपए की पानी की बोतल सभी प्रमुख शहरों में रेलवे स्टेशनो और बस अड्डों  पर मिलती है। 
 
अम्मा लैपटॉप :  लगभग 26 हजार रुपए कीमत का लेपटॉप राज्य के 11 लाख बच्चों में बांटने की  योजना। 
 
अम्मा फार्मेसी : सभी प्रमुख अस्पतालों में अम्मा फार्मेसी खोली गई, जहां सस्ते दरों पर लोगों को  दवाएं मिलती हैं।  
 
अम्मा बेबीकिट : नवजात बच्चों की जरूरत के कई सामान होते हैं जो मुफ्त में दिए जाते हैं।  
 
अम्मा सॉल्ट : साल 2014 में ये योजना लांच की गई थी। 25 रुपए किलो बिकने वाले आम नमक की  अपेक्षा अम्मा  नमक 14 रुपए प्रति किलो मिलता है।  
 
अम्मा सीमेंट : इस योजना के तहत गरीब लोगों को सस्ते दर पर अपना मकान बनाने के लिए अम्मा  सीमेंट दी जाती  है। 
 
अम्मा मोबाइल : राज्य के सभी सहायता समूहों को मुफ्त में अम्मा स्मार्ट फोन दिए गए।  
 
अम्मा मिक्सर : गरीब औरतों को अम्मा मिक्सर मुफ्त में उपलब्ध कराया गया।  
 
अम्मा सिनेमा : राज्य में अम्मा थियेटर के लिए सात स्थानों का चयन किया गया है। इसमें सस्ती दरों पर फिल्में  दिखाईं जाती है।  इन सबके अलावा भी अम्मा टीवी, अम्‍मा मैरिज हॉल्‍स, अम्मा कॉल सेंटर, बीज, चश्मा, लड़कियों को  साइकिल, लड़कों को स्कूल बैग, किताबें, यूनिफार्म भी मुफ्त में दिए जाते हैं।