• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Jayalalitha dies
Written By
Last Modified: चेन्नई , मंगलवार, 6 दिसंबर 2016 (07:00 IST)

नहीं रहीं जयललिता, सात दिन का राजकीय शोक, स्कूल-कॉलेज बंद

नहीं रहीं जयललिता, सात दिन का राजकीय शोक, स्कूल-कॉलेज बंद - Jayalalitha dies
चेन्नई। तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता का अपोलो अस्पताल में निधन हो गया। राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री जयललिता के निधन के मद्देनजर मंगलवार से सात दिन के राजकीय शोक की घोषणा की।
 
मुख्य सचिव पी राम मोहन राव ने एक अधिसूचना में कहा कि इस अवधि में सभी सरकारी भवनों पर राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा। इस दौरान कोई आधिकारिक मनोरंजन भी नहीं होगा।
 
इसमें कहा गया है, 'तमिलनाडु सरकार बड़े दुख के साथ तमिलनाडु की मुख्यमंत्री सेल्वी जयललिता के सोमवार, पांच दिसंबर 2015 को रात साढ़े ग्यारह बजे निधन होने की घोषणा करती है। छह दिसंबर से सात दिनों का राजकीय शोक होगा, इस अवधि में सभी सरकारी भवनों में राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा। इस अवधि में आधिकारिक मनोरंजन भी नहीं होगा।' सरकार ने राज्य में सभी शिक्षण संस्थानों में तीन दिवसीय अवकाश की भी घोषणा की है।
 
पड़ोस के केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी ने भी जयललिता के सम्मान में सोमवार को सभी सरकारी कार्यालयों और शिक्षण संस्थानों में एक दिन की छुट्टी की घोषणा की है। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
जयललिता का निधन, राजाजी हॉल में अंतिम दर्शन के लिए उमड़ी भीड़