• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Japanese Ambassador ate Pune spicy misal pav with his wife
Written By
Last Updated : सोमवार, 12 जून 2023 (13:59 IST)

जापानी राजदूत ने पत्नी के साथ खाया पुणे का तीखा मिसल पाव, पीएम मोदी ने किया ट्वीट- ‘पत्‍नी से ये हार अच्‍छी है’

hiroshi suzuki
यह एक ऐसी प्रतियोगिता है जिसमें आप हारने का बुरा नहीं मान सकते, श्रीमान राजदूत। आपको भारत की पाक विविधता का आनंद लेते हुए और इसे इतने नए तरीके से पेश करते हुए देखकर अच्छा लगा। ऐसे वीडियो आते रहना चाहिए।
यह ट्वीट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ट्वीटर हैंडल से जापान के राजदूत के वीडियो के साथ किया है। इस वीडियो में जापान के राजदूत हिरोशी सुजुकी अपनी पत्‍नी के साथ भारतीय व्‍यंजन खाते हुए नजर आ रहे हैं। वे पुणे में भारतीय खाने का लुत्‍फ ले रहे थे।

पीएम मोदी ने जापानी राजदूत का पत्‍नी के साथ खाना खाते हुए यह वीडियो शेयर करते हुए लिखा-- भारत की खान-पान विविधता को एक अभिनव तरीके से पेश करने की राजदूत की पहल की सराहना।

जापानी राजदूत हिरोशी सुजुकी ने अपना वीडियो शेयर करते हुए लिखा था-- मुझे भारत का स्ट्रीट फूड बहुत पसंद है, लेकिन थोड़ा कम तीखा। सुजुकी ने एक और वीडियो ट्विटर पर शेयर किया, जिसमें वह ‘मिसल पाव’ का लुत्फ उठाते दिख रहे हैं, जबकि उनकी पत्नी और अधिक तीखेपन वाला ‘मिसल पाव’ खाती दिखी। उन्होंने वीडियो के साथ लिखा, मेरी पत्नी ने मुझे हरा दिया।

पीएम मोदी ने पुणे में अपनी पत्नी के साथ भारतीय भोजन का आनंद लेते जापान के राजदूत के वीडियो पर प्रतिक्रिया दी। प्रधानमंत्री मोदी ने सुजुकी के ट्वीट को टैग करते हुए लिखा

राजदूत सुजुकी जी यह एक ऐसी प्रतिस्पर्धा है, जिसमें हार का आपने बुरा नहीं माना होगा। आपको भारत की खान-पान विविधता का लुत्फ उठाते और इतने अभिनव तरीके से इसे पेश करते देखकर अच्छा लगा।
Edited by navin rangiyal
ये भी पढ़ें
गुजरात में Cyclone Biparjoy का असर, कई जगह पेड़ धराशायी, समुद्र में 15 फुट ऊंची लहरें