• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. isro pslv c44 launching sriharikota launching center india first student made satellite
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 25 जनवरी 2019 (08:42 IST)

गणतंत्र दिवस से पहले ISRO ने रचा इतिहास, लांच किया दुनिया का सबसे हल्का उपग्रह कलामसैट

गणतंत्र दिवस से पहले ISRO ने रचा इतिहास, लांच किया दुनिया का सबसे हल्का उपग्रह कलामसैट - isro pslv c44 launching sriharikota launching center india first student made satellite
श्रीहरिकोटा (आंध्रप्रदेश)। गणतंत्र दिवस से ठीक एक दिन पहले इसरो (ISRO) ने एक और इतिहास रच दिया। दुनिया के सबसे हल्के उपग्रह को लांच किया। बड़ी बात यह भी है कि उपग्रह कलामसैट को छात्रों द्वरा बनाया गया है।
 
पीएसएलवी-सी44 रॉकेट ने गुरुवार को श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से भारतीय सेना का उपग्रह माइक्रोसैट और छात्रों का उपग्रह कलामसैट लेकर अंतरिक्ष के लिए उड़ान भरी।
 
इसरो ने बताया कि पीएसएलवी-सी44 ने सेना के उपग्रह माइक्रोसैट-आर को सफलतापूवर्क उसकी कक्षा में स्थापित किया।
इसरो के 2019 के पहले मिशन में 28 घंटे की उल्टी गिनती के बाद रात 11 बजकर 37 मिनट पर  पीएसएलवी-सी44 ने उड़ान भरी। यह पीएसएलवी की 46वीं उड़ान है।
 
इसरो ने बताया कि पीएसएलवी-सी44 740 किलोग्राम वजनी माइक्रोसैट आर को प्रक्षेपण के करीब 14 मिनट बाद 274 किलोमीटर ध्रुवीय सूर्य तुल्यकालिक कक्षा में स्थापित कर दिया।
 
इसके बाद यह 10 सेंटीमीटर के आकार और 1.2 किलोग्राम वजन वाले कलामसैट को और ऊपरी कक्षा में स्थापित करेगा।
ये भी पढ़ें
लांच हुआ ई स्कूटर आई प्रेज, मिलेगा 180 किमी का माइलेज, फीचर्स देखकर हो जाएंगे हैरान...