• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. ISRO chief Somnath was diagnosed with cancer
Last Updated : सोमवार, 4 मार्च 2024 (15:42 IST)

ISRO चीफ सोमनाथ को कैंसर, इंटरव्‍यू में किया खुलासा, बताया अब क्‍या है स्‍थिति?

s somnath
ISRO Chief Cancer:  भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) के चीफ एस सोमनाथ को कैंसर होने की खबर आई है। हालांकि यह बात उन्हें सौर मिशन आदित्य एल-1 की लॉन्चिंग वाले दिन ही पता चल गई थी, लेकिन किसी को इसकी भनक नहीं लगने दी और पहले उन्‍होंने अपना मिशन पूरा किया। इस दौरान उनके चेहरे पर कोई परेशानी या टेंशन नहीं दिखी।

बता दें कि हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान खुद उन्होंने इस गंभीर बीमारी के बारे में जानकारी दी है। सोमनाथ ने जानकारी दी है कि Aditya-L1 मिशन की लॉन्चिंग के दौरान ही उन्हें कैंसर के बारे में पता लग गया था।

चंद्रयान-3 की लांचिंग में बिगड़ी थी तबीयत : कहा जा रहा है कि ऐतिहासिक चंद्रयान-3 मिशन के दौरान ही उन्हें स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याएं होने लगी थीं। हालांकि, अब उनका कहना है कि वह पूरी तरह से ठीक हैं। बीमारी का पता चलने के बाद इसरो चीफ का कहना है, 'कुछ स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां चंद्रयान-3 के लॉन्चिंग के समय थीं। हालांकि, तब तक इसके बारे में स्थिति साफ नहीं थी. कुछ भी तब पता नहीं था'

उन्होंने कहा कि जिस दिन आदित्य एल-1 मिशन लॉन्च हुआ, ठीक उसी दिन उन्हें बीमारी के बारे में पता लग गया था। रिपोर्ट के मुताबिक, सोमनाथ का कहना है कि यह खबर सिर्फ उनके ही नहीं, बल्कि परिवार के लिए भी एक झटका थी।

बीते साल 2 सितंबर को आदित्य एल-1 मिशन लॉन्च हुआ था। उस दौरान एस सोमनाथ की भी जांच हुई और स्कैनिंग में पेट में कुछ बढ़ने की बात का पता चला। रिपोर्ट के मुताबिक, जानकारी लगते ही वह आगे की जांच के लिए तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई रवाना हो गए। यहां उन्हें कैंसर का पता चला। इसरो चीफ ने कहा, 'वह परिवार के लिए झटका था, लेकिन अब कैंसर और इसके इलाज को समाधान की तरह लिया जा रहा है'

चार दिन में लौटे अस्‍पताल से : दिलचस्‍प है कि सोमनाथ अस्पताल में सिर्फ चार ही दिन रहे और तुरंत ही उन्होंने इसरो में दोबारा सेवाएं देना शुरू कर दिया। उन्होंने कहा, 'नियमित रूप से जांच और स्कैनिंग हो रही है। लेकिन अब पूरी तरह से ठीक हो गया हूं और काम करना शुरू कर दिया था'
Edited by Navin Rangiyal
ये भी पढ़ें
BJP की मुहिम में जुड़े मुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष, X प्रोफाइल में नाम के आगे जोड़ा-मोदी का परिवार