शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. ISI agent arrested in Pithoragarh
Written By
Last Modified: गुरुवार, 24 मई 2018 (10:26 IST)

पिथौरागढ़ से आईएसआई का एजेंट गिरफ्तार, पाकिस्तान को दी खुफिया जानकारी

पिथौरागढ़ से आईएसआई का एजेंट गिरफ्तार, पाकिस्तान को दी खुफिया जानकारी - ISI agent arrested in Pithoragarh
नैनीताल। उत्तर प्रदेश के आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) ने बुधवार को उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले से आईएसआई के एक एजेंट को गिरफ्तार किया। 
 
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार एजेंट का नाम रमेश सिंह है। रमेश पिथौरागढ़ जिले के डीडीहाट से अपनी गतिविधियों को संचालित कर रहा था। यह काफी समय से आईएसआई के लिए काम कर रहा था और कई बार पंजाब तथा कश्मीर के रास्ते भारत-पाकिस्तान सीमा तक जा चुका है।
 
बताया जाता है कि रमेश सिंह कन्याल का भाई आर्मी में तैनात है। उसी की सिफारिश पर रमेश को एक ब्रिग्रेडियर के घर पर खाना बनाने का काम मिला। कुछ वक्त बाद इस ब्रिगेडियर की नियुक्ति पाकिस्तान स्थित भारतीय दूतावास में हो गई। ब्रिगेडियर रमेश को भी खाना बनाने के लिए पाकिस्तान ले गया। वहीं, वह पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के संपर्क में आ गया।
 
रमेश पर आरोप है कि उसने पाकिस्तान में ब्रिगेडियर के घर पर काम करते वक्त उनके बारे में सारी जानकारियां लीक की थीं।
 
एटीएस को कुछ समय पहले इस पर शक हुआ था और तभी से एटीएस अधिकारी इस पर नजर रख रहे थे। एटीएस ने इसके पास से लैपटॉप तथा कुछ अहम दस्तावेज जब्त किया है। 
 
एटीएस इसके अन्य संपर्कों के बारे में पता लगाने और पूछताछ करने के लिए लखनऊ लेकर गई है। एटीएस को पता चला कि इसने कई बार पाकिस्तानी लोगों से बात की थी। 
ये भी पढ़ें
अमेरिकी सेना ने सीरिया पर किया हवाई हमला, सैन्य ठिकानों को बनाया‍ निशाना