• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. inflation, modi government and congress bharat jodo yatra
Written By
Last Modified: गुरुवार, 15 सितम्बर 2022 (11:41 IST)

महंगाई पर क्यों चुप है मोदी सरकार, क्या कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा से टूटेगी चुप्पी?

महंगाई पर क्यों चुप है मोदी सरकार, क्या कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा से टूटेगी चुप्पी? - inflation, modi government and congress bharat jodo yatra
नई दिल्ली। कांग्रेस ने थोक कीमतों पर आधारित मुद्रास्फीति के अगस्त में लगातार तीसरे महीने घटने और 11 महीने के निचले स्तर पर चले जाने को लेकर गुरुवार को केंद्र सरकार पर निशाना साधा और कहा कि महंगाई पर नरेंद्र मोदी सरकार की चुप्पी तोड़ने के लिए 'भारत जोड़ो यात्रा' निकाली गई है। सवाल उठ रहे हैं कि महंगाई पर क्यों चुप है मोदी सरकार, क्या कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा से टूटेगी चुप्पी?
 
पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने ट्वीट किया, 'मोदी सरकार कमर तोड़ महंगाई पर चुप क्यों है? इनकी इसी चुप्पी को तुड़वाने के लिए भारत जोड़ो यात्रा शुरू की गई है।'
 
जयराम रमेश ने ट्वीट के साथ ही एक फोटो भी शेयर किया जिसमें महंगाई से जुड़े आंकड़े दिए गए हैं। खबर में कहा गया है कि लगातार 17वें महीने थोक महंगाई दहाई अंक में। खाने पीने की चीजे महंगी हुई।
 
उल्लेखनीय है कि विनिर्मित उत्पादों और ईंधन की कीमतों में नरमी से थोक कीमतों पर आधारित मुद्रास्फीति अगस्त में लगातार तीसरे महीने घटी और 11 महीने के निचले स्तर 12.41 प्रतिशत पर आ गई। खाद्य वस्तुओं के दामों में तेजी के बावजूद मुद्रास्फीति घटी है।
 
थोक मूल्य सूचकांक (डब्ल्यूपीआई) पर आधारित मुद्रास्फीति में लगातार तीसरे महीने गिरावट का रुख देखने को मिला है। हालांकि, यह पिछले साल अप्रैल से लगातार 17वें महीने में दहाई अंकों में रही।
 
ये भी पढ़ें
कुत्ते के काटने पर मालिक को कितनी हो सकती है जेल?