मंगलवार, 8 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Indore municipal commissioner Ashish Singh in India best IAS
Written By
Last Modified: गुरुवार, 16 जनवरी 2020 (12:33 IST)

देश के सर्वश्रेष्ठ IAS की सूची में इंदौर के निगम कमिश्नर आशीष सिंह

Ashish Singh
इंदौर। देश 10 सर्वश्रेष्ठ IAS अधिकारियों की सूची में इंदौर नगर निगम के कमिश्नर आशीष सिंह भी शामिल हैं। उल्लेखनीय है कि सिंह के नेतृत्व में इंदौर स्वच्छता में चौथी बार नंबर वन हासिल करने के लिए प्रयासरत है।
 
इस सूची में छठे स्थान पर रहे आशीष सिंह के मध्यप्रदेश के ही एक अन्य आईएएस अधिकारी उमाकांत उमराव भी शामिल हैं। उमराव इस सूची में नौवें नंबर पर हैं। 
 
इस सूची में पहले स्थान पर सिक्किम के राज यादव, दूसरे पर मिजोरम की शशांक आला, तृतीय तमिलनाडु के संदीप नंददोरी, चौथे पर राजस्थान के अतहर आमिर खान, पांचवें नंबर पर छत्तीसगढ़ के अवनीश शरण, सातवें नंबर पर राजस्थान के जितेंद्र सोनी, आठवे नंबर पर जम्मू कश्मीर के शहीद इकबाल चौधरी तथा 10वें नंबर पर तेलंगाना के ए श्री देवसेना रहे।
ये भी पढ़ें
निर्भया कांड : उपराज्‍यपाल ने दोषी मुकेश की दया याचिका ठुकराई, अब राष्‍ट्रपति से बची आस