सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Indian woman rail traveler
Written By
Last Modified: बुधवार, 5 दिसंबर 2018 (11:27 IST)

रेलवे एसी ट्रेनों में महिलाओं को देने जा रहा है बड़ी सुविधा

रेलवे एसी ट्रेनों में महिलाओं को देने जा रहा है बड़ी सुविधा - Indian woman rail traveler
नई दिल्ली। भारतीय रेलवे ने अब महिला यात्रियों की सुविधा के लिए ट्रेनों में महिला श्रेणी के तहत सीटों का कोटा बढ़ा दिया है। शताब्दी, राजधानी, दूरंतो और एसी गाड़ियों में अब किसी भी उम्र की महिलाओं के लिए हर कोच में 6 बर्थ रिजर्व रहेंगी। यह व्यवस्था अप्रैल के पहले हफ्ते से लागू होगी।


स्लीपर में यह सुविधा 45 साल से ऊपर की महिलाओं को पहले से थी। अब अन्य ट्रेनों में भी महिलाओं के लिए 10 सीटें आरक्षित होंगी। यह व्यवस्था अप्रैल के पहले हफ्ते से लागू होगी। रेलवे आरक्षित सीटों की संख्या को 4 से बढ़ा कर 6 कर दिया है। इस संबंध में सभी जोनल रेलवे को निर्देश भी जारी किए जा चुके हैं।

नए निर्देशों के तहत मेल व एक्सप्रेस ट्रेनों में महिलाओं के लिए 6 स्लीपर क्लास बर्थ आरक्षित होंगी। वहीं गरीब रथ एक्सप्रेस जैसी गाड़ियों में 3 AC श्रेणी में 6 सीटें आरक्षित होंगी। राजधानी, दुरंतो और वातानुकूलित ट्रेनों में भी महिला कोटे में 6 बर्थ का कोटा बढ़ा दिया गया है।

सीनियर सिटीजन, 45 साल से ऊपर वाली महिला, प्रेग्नेंट महिला या फिर अकेली यात्रा कर रही महिलाओं को इस योजना का लाभ मिलेगा। रेलवे की नई व्यवस्था के तहत ऐसी सभी ट्रेनें, जिनमें स्लीपर बर्थ हो वहां हर स्लीपर डिब्बे में 6 लोअर सीटें व 3AC श्रेणी के डिब्बे में 3 नीचे की सीटें वरिष्ठ नागरिकों व महिलाओं के लिए आरक्षित होंगी।
 
ये भी पढ़ें
पटना में वकील की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या, पुलिस कर रही है छापेमारी