शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Indian army, terrorism
Written By
Last Modified: सोमवार, 17 अक्टूबर 2016 (18:01 IST)

आतंकवाद के खात्‍मे के लिए और सर्जिकल स्ट्राइक करे सेना

आतंकवाद के खात्‍मे के लिए और सर्जिकल स्ट्राइक करे सेना - Indian army, terrorism
संभल। जम्मू-कश्मीर के राजौरी में पाकिस्तानी सेना की गोलीबारी में शहीद हुए उत्तरप्रदेश के संभल निवासी जवान सुधीश कुमार के पिता ने केंद्र से आतंकवाद खत्म करने के लिए पाकिस्तान में सर्जिकल स्ट्राइक जैसे कई और अभियान चलाने का आग्रह किया है।
संभल जिले के पनसूखा मिलक गांव के निवासी शहीद सुधीश कुमार के पिता ब्रह्मपाल सिंह ने सोमवार को यहां बातचीत में बताया कि वैसे तो उन्हें देश के लिए अपने बेटे की शहादत पर गर्व है लेकिन सेना को देश से आतंकवाद खत्म करने के लिए पाकिस्तान के खिलाफ और सर्जिकल स्ट्राइक करने चाहिए। यही उनके बेटे को श्रद्धांजलि होगी।
 
सेना की राजपूत बटालियन में तैनात सुधीश रविवार को राजौरी के पास पाकिस्तान की सरहद के पास अग्रिम चौकी पर पड़ोसी मुल्क की सेना की गोलाबारी में शहीद हो गए थे। पेशे से किसान शहीद के पिता ब्रह्मपाल ने बताया कि सुधीश उनकी 5 संतानों में सबसे छोटे थे। उनकी 4 साल पहले सेना में नौकरी लगी थी। 3 साल पहले उनकी शादी हुई थी और वे 4 माह की बेटी के पिता भी थे।
 
इस बीच अपर जिलाधिकारी राजेन्द्र यादव ने बताया कि शहीद सुधीश कुमार की अंत्येष्टि राजकीय सम्मान से की जाएगी जिसके लिए उचित प्रबंध किए गए हैं। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
बवाल! अरविन्द सुब्रमणियन के ट्‍विटर एकाउंट पर पोर्न स्टार का फोटो