• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Indian airforce on Uri attack
Written By
Last Modified: बरेली , शुक्रवार, 23 सितम्बर 2016 (08:12 IST)

कैप्टन सतीश बोले- वायुसेना तैयार, दुश्मन को देंगे मुंहतोड़ जवाब

Indian airforce
बरेली। कश्मीर के उड़ी सेक्टर में सैन्य शिविर में हुए फिदायीन हमले के बाद पड़ोसी देश पाकिस्तान के साथ तनावपूर्ण संबंधों के बीच उत्तरप्रदेश के बरेली में स्थित वायुसेना स्टेशन के प्रमुख ग्रुप कैप्टन बी. सतीश ने दावा किया है कि आपात स्थिति में वायुसेना दुश्मनों के हमले का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए पूरी तरह तैयार है। 
 
त्रिशूल एयरबेस पर पत्रकारों को भारत की अपनी अद्भुत और मारक क्षमताओं से रूबरू कराते हुए त्रिशूल एयरफोर्स स्टेशन के चीफ ऑपरेशन ऑफिसर व ग्रुप कैप्टन बी. सतीश ने कहा कि स्टेशन पर मौजूद सुखोई विमान सरहद की रक्षा को हर वक्त तैयार है। 
 
सुखोई हल्का और काफी सक्षम लड़ाकू विमान है, जो पलक झपकते ही हवा में उड़ान भरने में सक्षम है। बम, एंटी एयरक्राफ्ट मिसाइल, टैंकभेदी मिसाइल को सटीक टारगेट पर दाग सकता है। 
 
उन्होंने बताया कि चीन की सीमा हमसे 2,400 किलोमीटर दूर है, मगर जरूरत पड़ी तो मात्र 8 से 10 मिनट के अंदर भारत का सुखोई विमान पड़ोसी देश चीन की सरहद तक मार करने में सक्षम है।  (वार्ता)  
ये भी पढ़ें
राहिल शरीफ के 7 आतंकवादियों के डेथ वॉरेंट पर हस्ताक्षर