• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Indian Air Force, Indian currency ban
Written By
Last Modified: सोमवार, 28 नवंबर 2016 (22:48 IST)

160 टन नोट पहुंचा चुकी है भारतीय वायुसेना

160 टन नोट पहुंचा चुकी है भारतीय वायुसेना - Indian Air Force, Indian currency ban
नई दिल्ली। भारतीय वायुसेना 160 टन से अधिक नए करेंसी नोट चार प्रिंटिंग प्रेसों से उठाकर देश के विभिन्न हिस्सों में पहुंचा चुकी है। नोटबंदी के फैसले के बाद मांग में वृद्धि को पूरा करने के लिए यह कदम उठाया गया है ताकि स्रोत से मुख्य वितरण केंद्रों तक नोटों को पहुंचाने में लगने वाले समय में कमी लाई जा सके।
सूत्रों ने कहा कि 19 नवंबर से वायुसेना की सेवाएं ली जा रही हैं और उसने अपने एएन 32, सी 130 जे और सी 17 परिवहन विमानों तथा हेलीकाप्टरों को इस काम में लगाया है। एक सूत्र ने कहा कि पूर्वोत्तर के कुछ दूरदराज इलाकों में नकदी पहुंचाने के लिए पहले ही हेलीकाप्टरों का उपयोग किया जा रहा है, लेकिन परिवहन विमान का उपयोग नई बात है। 
 
नोटबंदी के बाद बाजार में नकदी की कमी महसूस होने पर सरकार ने आपूर्ति में लगने वाले समय में कमी लाने के लिए वायुसेना की मदद ली है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
2 आईएएस अधिकारी सादगी से परिणय सूत्र में बंधे