पंजाब और जम्मू में भारतीय वायुसेना ने किया अभ्यास, गरजे लड़ाकू विमान
नई दिल्ली। भारतीय वायुसेना ने पंजाब और जम्मू में गुरुवार रात बड़ी तत्परता से अभ्यास किया जिसमें बड़ी संख्या में लड़ाकू विमानों ने भाग लिया।
अभ्यास के दौरान, भारतीय वायुसेना के जेट विमानों ने अमृतसर सहित सीमावर्ती जिलों में सुपरसोनिक गति से उड़ान भरी। पाकिस्तान वायु सेना (पीएएफ) द्वारा किसी भी दुस्साहस को विफल करने के लिए यह अभ्यास किया गया।
बताया जा रहा है कि ये महज एक अभ्यास है, इसका मकसद किसी को डराना नहीं है। ये बात दीगर है कि अगर पाकिस्तान की तरफ से किसी तरह की हिमाकत की गई तो उसे मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा। भारतीय वायु सेना के इस अभ्यास में अलग अलग लड़ाकू विमानों ने हिस्सा लिया।
उल्लेखनीय है कि पुलवामा आतंकी हमले के 12 दिन बाद ही भारत ने पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया था। भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के बालाकोट स्थित आतंकियों के कैंपों पर एयर स्ट्राइक कर उन्हें तबाह कर दिया था। इसके अगले ही दिन मिग-21 बाइसन ने भारतीय सीमा में घुसे पाकिस्तान के एफ-16 को मार गिराया था।