शुक्रवार, 4 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. India Deployed Brahmos, Nirbhay, Akash missile on LAC
Written By
Last Modified: सोमवार, 28 सितम्बर 2020 (18:33 IST)

ब्रह्मोस, आकाश और निर्भय Missile देंगी चीन को जवाब

India china border dispute
नई दिल्ली। सीमा (LAC) पर जारी तनाव के बीच भारत (India) ने भी चीन (China) को उसी की शैली में जवाब देने का मन ‍बना लिया है। 
 
चीन भले ही परोक्ष रूप से भारत पर दबाव बनाने की कोशिश कर रहा है, लेकिन अब भारत ने तय ‍कर लिया है कि वह किसी भी दबाव के आगे झुकने वाला नहीं है। भारतीय सैनिक भी हर समय चीन से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। 
 
इस बीच, भारत ने सीमा पर ब्रह्मोस और निर्भय क्रूज मिसाइल के अलावा जमीन से हवा में मार करने वाली आकाश मिसाइल को भी तैनात कर दिया है। ब्रह्मोस 500 किलोमीटर तक मार कर सकती है, जबकि निर्भय की मारक रेंज 800 किलोमीटर है। दूसरी ओर, चीन ने 2000 तक की लंबी रेंज वाले आयुध तिब्बत और शिनजियांग में तैनात किए हैं। भारत की तैनाती को इसी के जवाब में देखा जा रहा है। 
 
उल्लेखनीय है कि विगत 15-16 जून की हिंसक झड़प के बाद से ही दोनों देशों के बीच तनाव बना हुआ है। कई दौर के बातचीत के बाद भी कोई निर्णायक हल नहीं निकला है। दोनों देशों के सैनिकों के बीच हुई हिंसक झड़प में कर्नल संतोष बाबू समेत भारत के 20 सैनिक शहीद हो गए थे।
ये भी पढ़ें
सुशांत मामले में अभी किसी भी निष्कर्ष पर नहीं पहुंची है CBI