• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. If I am not an accused in excise scam then why summon me, Kejriwal asked to ED
Last Updated : गुरुवार, 18 जनवरी 2024 (19:29 IST)

एक्साइज घोटाले में आरोपी नहीं तो फिर मुझे समन क्यों? केजरीवाल ने ED से पूछा सवाल

एक्साइज घोटाले में आरोपी नहीं तो फिर मुझे समन क्यों? केजरीवाल ने ED से पूछा सवाल - If I am not an accused in excise scam then why summon me, Kejriwal asked to ED
CM Arvind Kejriwals question to ED: आम आदमी पार्टी (AAP) ने बृहस्पतिवार को कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रवर्तन निदेशालय (ED) को जवाब देते हुए पूछा है कि यदि वह आबकारी नीति से जुड़े धनशोधन मामले में आरोपी नहीं हैं तो उन्हें समन क्यों जारी किया गया।
 
ईडी ने केजरीवाल को पिछले सप्ताह चौथी बार समन जारी किया था और बृहस्पतिवार को एजेंसी के समक्ष पेश होने को कहा है। आप ने आरोप लगाया कि भाजपा चाहती है कि केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया जाए ताकि वह आगामी लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार न कर सकें।
 
आप ने कहा कि ऐसा उन्हें आगामी लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार करने से रोकने के वास्ते किया जा रहा है। ईडी का ही कहना है कि केजरीवाल आरोपी नहीं हैं, तो फिर उन्हें समन क्यों जारी किया गया। आम आदमी पार्टी ने यह भी कहा कि उनके नेता भ्रष्टाचार में शामिल नहीं हैं और वे कभी भी भाजपा में शामिल नहीं होंगे।
 
उल्लेखनीय है कि प्रवर्तन निदेशालय ने केजरीवाल को चौथा समन जारी किया है। इससे पहले तीन समन केन्द्रीय एजेंसी ने जारी किए थे, लेकिन केजरीवाल पेश नहीं हुए। इस बार भी केजरीवाल ने ईडी के सामने पेश होने के बजाय जवाब भेजा है। 
 
गोवा दौरे पर केजरीवाल : आप की गोवा इकाई के प्रमुख अमित पालेकर ने कहा कि केजरीवाल गुरुवार से राज्य की तीन दिवसीय यात्रा हैं। उन्होंने बताया कि बृहस्पतिवार को उनका कोई आधिकारिक कार्यक्रम नहीं है, लेकिन शुक्रवार को वह दक्षिण गोवा के बेनौलिम और वेलिम विधानसभा क्षेत्रों का दौरा करेंगे।
 
गोवा विधानसभा में आप के दो विधायक वेन्जी विएगास (बेनौलिम) और क्रूज सिल्वा (वेलिम) हैं। पालेकर ने कहा कि केजरीवाल का शुक्रवार को दक्षिण गोवा के दौरे के बाद पणजी के समीप नेताओं और कार्यकर्ताओं को संबोधित करने का कार्यक्रम है। वह लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी की तैयारियों का जायजा भी लेंगे। उन्होंने कहा कि केजरीवाल और मान दोनों शनिवार को गोवा से वापस रवाना होंगे। (एजेंसी/वेबदुनिया)
Edited by: Vrijendra Singh Jhala